फरीदाबादः पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा द्वारा शहर में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच 48 की टीम ने त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद से चोरी टाटा 407 टेंपो को मात्र 4 घंटे में बरामद कर उसके मालिक को सौंप दिया है।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि उसने थाना पल्लाक्षेत्र में स्थित गोदाम के बाहर अपना टेंपो खड़ा किया था। कुछ समय पश्चात जब उसने टेंपो देखा तो वह वहां से गायब हो चुका था। इसके पश्चात पीड़ित ने इसकी शिकायत हरियाणा पुलिस द्वारा जारी किए गए इमरजेंसी नंबर 112 पर की। सूचना मिलते ही फरीदाबाद की क्राइम ब्रांच की एक्टिव हो गई। क्राइम ब्रांच की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया तथा गुप्त सूत्रों व तकनीकी की माध्यम से उन्हें सूचना प्राप्त हुई की चोरी किया गया टेंपो मेवात के फिरोजपुर झिरका में पाया गया है। क्राइम ब्रांच की टीम सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची और वहां से टेंपो को बरामद कर लिया। चोर टेंपो को छोड़कर वहां से फरार हो चुके थे जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है और उनकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। क्राइम ब्रांच की टीम ने टेंपो को बरामद कर उसके मालिक के हवाले कर दिया जिसने क्राइम ब्रांच द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई के लिए उनका धन्यवाद किया।