फरीदाबाद, 5 मई 2022 : जिला रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को प्रोटीन डिस्ट्रीब्यूशन का कार्यक्रम आज रेड क्रॉस भवन के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव विकास कुमार के द्वारा की गई।मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी क्लब असिस्टेंट गवर्नर जगदीश सहदेव, उपस्थित रहे,
सचिव विकास कुमार ने बताया कि 3 साल पहले हमारे द्वारा यह मुहिम चलाई गई थी कि अपने जन्म दिवस,विवाह की वर्षगांठ पर एवम् अन्य किसी विशेष अवसर के ऊपर सामाजिक कार्य कर लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने का कार्य किया जाए। इन कार्यों के लिए लोगों को भी प्रोत्साहित किया जाता है। आज का कार्यक्रम जिला रेड क्रॉस सोसाइटी में कार्यरत उप अधीक्षक के पद पर पुरुषोत्तम सैनी के जन्म दिवस के अवसर पर 51 लोगों को प्रोटीन डाइट डिस्ट्रीब्यूशन कर मानवता का संदेश दिया गया। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी का एक ही उद्देश्य है।ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ कर मानव हित कार्यो बढ़ावा देना है,
जगदीश सहदेव ने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी सदैव मानव हित के कार्यों निरंतर करती रहती है, सभी सामाजिक संगठनों को सहयोग के साथ में समाज को एक नई दिशा देने का काम करती है। मैं उनकी पूरी टीम को आज इस विशेष अवसर के ऊपर बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सह सचिव विजेंद्र सौरोत, उप अधीक्षक पुरुषोत्तम सैनी, डीटीओ इशांक कौशिक,जितिन शर्मा, ब्लड कोऑर्डिनेटर विमल खंडेलवाल, डॉक्टर एमपी सिंह, टी.बी कोऑर्डिनेटर मधु भाटिया, हर्ष कुमार, संजीव कुमार,जितेंद्र कुमार, अपने समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।