टीवी के मरीजों को प्रोटीन डाइट डिस्ट्रीब्यूशन किया गया

0
1129
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 07 Nov 2020 : जिला रेडक्रॉस सोसायटी भवन सेक्टर 12 में टीवी के मरीजों को प्रोटीन डाइट रोटरी क्लब ऑफ सेंट्रल एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी, सक्षम चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा प्रदान की गई, मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी की वाइस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता ने बताया कि जिला रेड क्रॉस सोसाइटी में में टीवी के मरीजों को प्रोटीन डाइट दी जाती है है, टीवी एक ऐसी बीमारी है जिसमें रोगी को जो दवाइयां दी जाती है वह बहुत गर्म होती है और इसका कोर्स भी बहुत लंबा चलता है इसको देखते हुए मरीज को सोयाबीन, चावल ,दाल, आटा और अन्य सामग्री दी जाती है, प्रोटीन डाइट के माध्यम से प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है, वह जल्द स्वस्थ होने की ओर अग्रसर रहता है,

जिला रेडक्रॉस सोसायटी सचिव सचिव विकास कुमार बताया कि आज का यह कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ सेन्ट्रल,सक्षम चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा दिया जा रहा है, रोटरी क्लब हमारे साथ अन्य भी विभिन्न प्रोजेक्टों पर काम कर रहा है, उनकी पूरी टीम को इस नेक कार्य के लिए मैं बधाई देता हूं।

रोटरी क्लब ऑफ सेंट्रल फरीदाबाद के प्रधान जगदीश सहदेव ने बताया कि सभी सामाजिक कार्यों में समाज की अन्य सामाजिक संगठनों को बढ़-चढ़कर हिस्सा हिस्सा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और आर्थिक रूप से हमारे जो भाई-बहन कमजोर हैं ,उनकी सहायता कर हमें उन्हें सामाजिक समरसता से जोड़ने का प्रयास अवश्य जोड़ना चाहिए।

आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्षम चैरिटेबल ट्रस्ट के संजीव शर्मा, ऋतु शर्मा, सह सचिव बिजेंद्र शोरोत, सहायक पुरुषोत्तम सैनी, कोऑर्डिनेटर विमल खंडेलवाल, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मधु भाटिया, सेक्रेटरी आई पी सिंह पी सिंह, किशोर बहल, जे एस गुप्ता, कुणाल, प्रिया, दिव्या व अन्य समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here