Faridabad News, 15 Feb 2019 : इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, सेक्टर 86 फरीदाबाद तथा इंस्टिट्यूट ऑफ़ लॉ एंड रिसर्च, जसाना ने संयुक्त रूप से पुलवामा आतंकी हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, पैदल मार्च, पाकिस्तान का पुतला दहन तथा मातृभूमि पर शहीद वीर सपूतों के लिए अश्रुपूर्ण श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया। इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक डॉ० रवि हांडा, इंस्टिट्यूट ऑफ़ लॉ एंड रिसर्च के प्राचार्य डॉ० जफ़र हुसैन तथा कार्यक्रम संयोजक डॉ. आर एन सिंह के नेतृत्व में दोनों संस्थानों के प्रध्यापक, प्रशासनिक पदाधिकारी व कर्मचारी तथा छात्र – छात्राओं ने आई एम टी परिषर से विरोध प्रदर्शन तथा पैदल मार्च शुरू किये जो सेक्टर 12 राष्ट्रीय ध्वज के पास पहुँचकर आम सभा में परिवर्तित हो गया। सेक्टर 12 राष्ट्रीय ध्वज के पास पुलवामा आतंकी हमले में शहीदों को अश्रुपूर्ण श्रद्धाजंलि अर्पित की गयी। इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक डॉ० रवि हांडा, इंस्टिट्यूट ऑफ़ लॉ एंड रिसर्च के प्राचार्य डॉ. जफ़र हुसैन तथा कार्यक्रम संयोजक डॉ. आर एन सिंह के अतिरिक्त डॉ. पारुल खन्ना, मीनू धेमब्ला, डॉ. गीता, रामदेव सिंह, श्याम बिहारी दुबे, प्रवीण बाकुड़ा, रामफल सिंह, राजन शर्मा सहित छात्रों के प्रतिनिधियों ने श्रद्धाजंलि अर्पित की। वहाँ से विरोध प्रदर्शनकारी उपायुक्त कार्यालय के सामने पहुँचकर विरोध प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी किए तथा पाकिस्तान का पुतला दहन भी किए।