भवन निर्माण के लिए 51 हजार रूपए की आर्थिक सहायता का चैक प्रदान किया

0
741
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 06 Jan 2020 : इनरव्हील क्लब ऑफ फरीदाबाद सैन्ट्रल ने भोजपुरी अवधी समाज फरीदाबाद को सामाजिक गतिविधियों एवं धार्मिक कार्यक्रमों के लिए बनाए जाने वाले भवन निर्माण के लिए 51 हजार रूपए आर्थिक सहायता का चैक दिया।

इस अवसर पर भोजपुरी अवधी समाज के चेयरमैन रमाकांत तिवारी, अध्यक्ष रमाशंकर यादव, संगठन मंत्री प्रदीप गुप्ता ने इनरव्हील क्लब ऑफ फरीदाबाद सैन्ट्रल के अध्यक्ष रूमा गुप्ता, अनीता, अमर, कमल कालिया, मधु वर्मा, प्रिया आनन्द, नीना बुद्धिराजा, प्रदीप कुमार गुप्ता सहित पूरे क्लब के सदस्यों का आभार जताया।

अध्यक्ष रमाशंकर यादव व संगठन मंत्री प्रदीप गुप्ता ने कहा कि भोजपुरी अवधी समाज की धर्मशाला सभी समाजों के लिए अपने-अपने सामाजिक कार्यों व धार्मिक कार्यक्रमों के लिए उपलब्ध है। किसी भी समाज के लोग यहां आकर अपना कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न करा सकते है। इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखकर इनरव्हील क्लब ऑफ फरीदाबाद सैन्ट्रल ने उनकी संस्था को भवन निर्माण के लिए 51 हजार रूपए की आर्थिक सहायता का चैक दिया है।

इस मौके पर उपाध्यक्ष बद्री प्रसाद, रामसेवक शाह, महामंत्री रघुबर दयाल, रामअंचल यादव, चन्द्रधर यादव, नरेश आदि विशेष रूप से मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here