Faridabad News, 28 Feb 2021 : रोटरी क्लब आफ फ़रीदाबाद एन.आइ.टी. द्वारा रोटरी ब्लड बैंक द्वारा चलाए जा रहे थेलेसिमिया सेंटर को तीन लाख का चेक प्रदान किया गया। इस सेंटर पर थेलीसिमिक बच्चों को हर पन्द्रह दिन में फ़्री ब्लड चढ़ाया जाता हे, जिससे ये बच्चे एक स्वस्थ ज़िंदगी जी पाते हें। इस मौक़े पर रोटरी अस्सिसटेंट गवर्नर धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि हमारा रोटरी सेंटर इन बच्चों के लिए वो कार्य कर रहा हे जो दिल्ली के बड़े हस्पताल भी नहीं कर पाते। इस सेंटर में रक्त निशुल्क मिलता हे और बदले में कोई रक्त भी नहीं देना पड़ता हे। उन्होंने जनता से रक्तदान करने की अपील की ताकि जरूरतमंद लोगो को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके और किसी की जिंदगी को बचाया जा सके। इस अवसर पर क्लब प्रधान नीरज गुप्ता, सचिव सुनील खंडूजा, पी. पी. पसरीचा, विकास सभी ने ब्लड बैंक के प्रेसिडेंट महतानी और वाइस प्रेसिडेंट दीपक प्रसाद को आगे भी हर सम्भव मदद देने का वादा किया