Faridabad News, 16 Arpil 2019 : प्राचार्या डॉ प्रीता कौशिक के निर्देशन में राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में छात्र छात्राओं को अपने मत के अधिकार के प्रयोग हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय प्रांगण में एक सभा आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। डा. प्रतिभा ने सभी विद्यर्थियों को जाति, लिंग, धर्म या प्रलोभन के आधार पर मत का प्रयोग नहीं करने की शपथ दिलाई। डा. राकेश पाठक ने देश हित को ध्यान में रखते हुए सही व्यक्ति का चुनाव करके अपने मत का उचित प्रयोग करने हेतु विद्यार्थियों को जागरूक किया। महाविद्यालय में डॉ प्रतिभा, डॉ नीर, डा. भूपेन्द्र एवं डॉ राकेश पाठक की उपस्थित में जागरूकता रैली भी निकाली गई जिसमें विद्यार्थियों ने “मेरा वोट मेरी पहचान”, मेरा वोट मेरा अधिकार” जैसे नारे लगाते हुए लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया। महाविद्यालय में मताधिकार विषय पर लेखन एवं पोस्टर मेकिंग प्रतयोगिता भी आयोजित की गई। उसके पश्तात अलग अलग समूहों में विद्यार्थियों ने प्राचार्या डॉ प्रीता कौशिक के मार्गदर्शन में ग्राम चंदावली एवं तिलपत में घर घर जाकर लोगों से संवाद किया तथा उनके अपने मत का सही एवं आवश्यक रूप से प्रयोग करने हेतु जागरूक किया। ग्राम के स्कूल में एक सभा भी आयोजित की गई जिसमें ग्रामवासियों ने भी मताधिकार से संबंधित विचारो का आदान प्रदान किया। महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना तथा यूथ रेड क्रॉस के छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश पाठक के साथ इस जागरूकता अभियान में मुख्य भूमिका निभाई।