Faridabad news, 21 July 2019 : हरियाणा में विकास का रोड मैप हरियाणा वासियों की सलाह पर तैयार किया जाएगा, इसके लिए हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार जगह जगह जा कर लोगों से विकास के लिए उनके सुझाव मांग रही है, विजन डॉक्यूमेंट को मूर्त रूप देने का ज़िम्मा हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनकड़ जी को सौंपी गई है, हरियाणा में आगामी 5 वर्षों के लिए विकास का जो खाका तैयार किया जाएगा उसके लिए विजन डॉक्यूमेंट तैयार किए जा रहा है, इसी कड़ी में उद्योग नगरी फरीदाबाद में श्री धनकड़ के साथ उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद के उद्योग पतियों एवं गणमान्य नागिरिकों के साथ बैठक कर विज़न डॉक्यूमेंट के लिए सभी के सुझाव लिए। होटल ताज विवांता में आयोजित बैठक में समाज के सभी वर्गों के लोगों ने अपने अपने सुझाव दिए और विकास के रास्ते में आने वाली अड़चनों से मंत्री द्वै को अवगत कराया। इस अवसर पर पर्यावरण मंत्री श्री विपुल गोयल ने सभी से अपील की विकास ऐसी हो जिससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहे और आने वाली पीढ़ियों के लिए हम बेहतर कल दे सकें। उन्होंने फरीदाबाद में भूमिगत जल स्तर में आने वाली गिरावट पर चिंता जताते हुए सभी से पानी बचाने का आह्वान किया, श्री गोयल ने कहा कि वर्षा जल हमारे लिए कुदरत का वरदान है उस वरदान को सहेज कर रखने की कोशिश करें ताकि भूमिगत जल स्तर ऊंचा उठे और आने वाले दिनों में फरीदाबाद में जो घोर जल संकट दस्तक देना वाला है उससे हम सब बच सकें।