फरीदाबाद, 27 सितंबर- जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद ने आज विश्वविद्यालय में रहने वाले निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए पल्स पोलियो अभियान का आयोजन किया। नर्सिंग छात्राओं की सहयोग से चलाये गये इस अभियान के अंतर्गत निर्माण श्रमिकों के पांच वर्ष की आयु तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक दी गई। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने निर्माण श्रमिकों के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की और स्वास्थ्य टीमों को विश्वविद्यालय में रहने वाले निर्माण श्रमिकों के सभी परिवारों को कवर करते हुए उनके पांच साल तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का आह्वान किया। उन्होंने नर्सिंग की छात्राओं के प्रयासों की सराहना भी की। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. एस.के. गर्ग भी उपस्थित थे।