पंजाब अग्रवाल समाज ने शक्ति मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से लगाया रकतदान शिविर

0
1351
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 04 May 2020 : पंजाब अग्रवाल समाज का तीसरा रकतदान शिविर, शक्ति मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन, सेक्टर 7/10, फरीदाबाद के सहयोग से महाराणा प्रताप भवन, सेक्टर 8, फरीदाबाद में सफलतापूर्वक सम्पन हुआ। रक्तदान शिविर का शुभांरभ श्रीमति सुषमा गुप्ता, वाईस चेयरमैन, रेड क्रॉस, हरियाणा सरकार ने किया। इस रक्तदान शिविर में 40 रक्तदाता अपना रक्त देने में सफल हुए एवं शिविर में सोशल डिस्टैंसिंग एव हैण्ड सेनिटाइजेशन पूरा ध्यान रखा गया।

इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में समिति के महासचिव अमर बंसल छाडिय़ा, अवतार मित्तल, राकेश सिंगला, वरिंदर बंसल, धनंजय बंसल एव शक्ति मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान वासदेव अरोडा की मुख्य भूमिका रही।

पंजाब अग्रवाल समाज के प्रधान रांति देव गुप्ता ने बताया कि हमारा समाज यह रक्तदान शिविर कोरोना महामारी के कारण रक्त में आई कमी को ध्यान में रख कर किया गया।

रक्तदान शिविर में पंजाब अग्रवाल समाज से राजिंदर गर्ग, सतीश गर्ग, अनिल गर्ग, बनवारी लाल गर्ग, विपिन अग्रवाल, राकेश सिंगला, अम्बरीश गोयल, विजय गुप्ता, विकास अग्रवाल, विनेश अग्रवाल, परषोत्तम बंसल, अशोक गुप्ता एव सुरेंद्र बंसल एव शक्ति मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन के कृष्ण मोंगा, टीकम सिंह, नरेश भटेजा एव बृजेश, रोटरी ब्लड बैंक के दीपक प्रसाद ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here