February 21, 2025

पंजाब अग्रवाल समाज ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी पर्व

0
aggarwal samaaj
Spread the love
Faridabad News, 11 Jan 2019 :  पंजाब अग्रवाल समाज समाज (रजि.) द्वारा राजस्थान भवन सेक्टर-10 डीएलएफ में लोहड़ी पर्व का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष रान्ति देव गुप्ता,उपाध्यक्ष अमर बंसल छााडिय़ा, अवतार सिंह मित्तल, बनवारी लाल गर्ग, महासचिव बी.आर सिंगला, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र के.गर्ग  सहित सैकड़ो अग्रवाल बंधुओं ने परिवार सहित अपनी उपस्थित दर्ज कराई। कार्यक्रम की शुरूआत पर सभी ने पूरे विधि विधान से लोहड़ी पूजन किया और लोहड़ी के गीत गए। इसके उपरांत भवन के सभागार में आयोजित पंजाबी सांस्कृतिक  कार्यक्रमों जिनमें भांगड़ा और गिददा पर सभी दिल खोलकर नाचे। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ नागरिकों को शॉल ओढ़कर व पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष रान्ति देव गुप्ता ने कहा कि त्यौहार भारत की शान है। हर एक प्रांत के अपने कुछ विशेष त्यौहार है.इनमें से एक त्यौहार है लोहड़ी,लोहड़ी पंजाब प्रांत के मुख्य त्यौहारों में से एक है जिन्हें पंजाबी बड़े जोर शोर से मनाते है। रान्ति देव गुप्ता ने कहा कि लोहड़ी त्यौहार परिवारजनों के साथ मिलकर बनाया जाता है,जो आपसी बैर को खत्म करता है। इस अवसर पर अमर बंसल छाडिय़ा व बी.आर सिंगला ने कहा कि  इस त्यौहार को खुशियों का त्यौहार भी कहा जाता है जिसमें सभी दुखों को भुला कर खुुशी और प्रेम की नयी शुरुवात होती है। इस त्यौहार की शुरुवात अग्नि की पूजा करके की जाती है। उन्होनें कहा कि लगभग डेढ साल पहले हमने यह संस्था बनाई थी ताकि पंजाब से आए अगवाल बंधुओं को एक मंच पर लाया जा सके। उन्होनें बताया कि पंजाब की संस्कृति की महक चारों और यहां भी फैल सके यही हमारा मकसद था। उन्होनें कहा कि इस कार्यक्रम में जिस तरह पंजाब अग्रवाल बंध़ओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया यह हमारे लिए खुशी के साथ साथ गर्व की भी बात है। इस मौके पर विकास अग्रवाल (सन्नी), सतीश गर्ग, राकेश सिंगला, सुरेश बंसल (टीपू), पवन बंसल, जनकराज बंसल, डीपी गोयल, सुरेश जिन्दल, नरेश सिंगला, अश्वनी गर्ग, पम्मी बंसल, मखन बंसल, अशोक सिंगला, ओमकार मित्तल सहित सैकड़ो पंजाब अग्रवाल बंधु उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *