Faridabad News : पंजाब नेशनल बैंक मुख्य शाखा नेहरू ग्राऊंड ने आज बैंक का 124वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस मौके पर बैंक ने रोटरी क्लब फरीदाबाद सेंट्रल के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया। इस अवसर पर बैंक के एजीएम आर.के बाजपायी, चीफ मैनेजर एच.के राघव, सीओ चीफ बी.डी गुप्ता, मार्कटिंग के सुप्रिया भटनागर, राजकुमार गुलाटी, संचित चुग, सीओ कस्टमर मैनेजर सुरेन्द्र सिंह, अधिकारियों में ए.पी मेहता और विनोद कुमार गोयल तथा रोटरी क्लब फरीदाबाद सेंट्रल के अध्यक्ष नरेश वर्मा, जगदीश सहदेव पूर्व अध्यक्ष रोटरी क्लब फरीदाबाद सेंट्रल एवं सीड फांऊडेशन अध्यक्ष व सुरेश शर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे। इस मौके पर एजीएम आर.के बाजपायी ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है और उन्हें हार्दिक प्रसन्नता है कि इन 124 वर्षो में ग्राहकों ने उन्हें पूरे दिल और आत्मविश्वास से काम करने का मौका दिया। उन्होनें कहा कि पीएनबी मजबूत इसलिए है कि इसके साथ अच्छे ग्राहक जुड़े हुए है। आर.के वाजपायी ने कहा कि हम प्रार्थना करते है कि पीएनबी के ग्राहकों का काम ज्यादा चले क्योकि ग्राहकों की तरक्की में ही हमारी तरक्की है। इस अवसर पर चीफ मैनेजर एच.के राघव ने कहा कि ग्राहक के बिना बैकिंग व्यवस्था के कोई मायने नहीं है। उन्होनें कहा कि मुझे विश्वास है कि हम बैंक के सम्मानित ग्राहकों के साथ मिलकर इस परिवार को नई ऊचाईयों तक ले जाएंगें। इस मौके पर नरेश वर्मा ने कहा कि बैंक और ग्राहक एक दूसरे के पूरक है। उन्होनें कहा कि बैंक ने अपने स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर लगाकर एक नेक कार्य किया है। उन्होनें कहा कि इस तरह के रक्तदान शिविर उन लोगों के लिए वरदान साबित होते है जिन्हें रक्त की एक एक बूंद की आवश्यकता होती है। इस अवसर पर जगदीश सहदेव ने कहा कि पीएनबी बैंक ने 124 वर्षो में ग्राहकों के साथ एक अटूट रिश्ता बना लिया है उन्होनें कहा कि बैक के ग्राहकों ने भी आज जिस तरह से रक्तदान शिविर में बढ़ चढक़र भाग लिया वो वाकई में काबिले तारीफ है इससे यह प्रतीत होता है कि ग्राहक भी इस बैंक को अपना परिवार समझते है। इस मौके पर बादशाह खान अस्पताल से आई टीम ने 54 यूनिट रक्त एकत्रित किया। रोटरी क्लब फरीदाबाद सेंट्रल की तरफ से रक्तदाताओं को रिफरेशमेंट और प्रमाणपत्र वितरित किए गए।