पंजाबी फेडरेशन द्वारा धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

0
795
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 27 Jan 2020 : पंजाबी फेडरेशन द्वारा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में फेडरेशन के प्रधान वासुदेव अरोड़ा थे। वासुदेव अरोड़ा ने अपने संबोधन में देश के मान और सम्मान को कायम रखने के लिए सभी से संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होंने आजादी को स्वतंत्रता सेनानियों का बड़ा तोहफा बताते हुए कहा कि देश को आगे बढ़ाना हम सबका कर्तव्य है।

कार्यक्रम में भाग लेने वालों में प्रमुख रूप से वीके उप्पल, जगदीश वमाषर्, राजकुमार खत्री, आरसी कटोच, ओपी मनचंदा, नरेश शर्मा, जगदीश अरोड़ा, विनोद मग्गू, संजय भटेजा, युगल किशोर, रमेश मक्कड़, वीके सहगल, सुरेंद्र अरोड़ा, सुनील, नरेश भटेजा, बिजेश चौधरी, पवन डाबरा, नरेश भाटिया, मदन जी, विनोद सहगल, जवाहर लाल, अभ्रिषेक वर्मा, दीपक अरोड़ा, सुनील अहिरवान, शीतल लूथरा, रेखा चौधरी, सुष्मिता, गीता, सरोज वर्मा, संध्या वर्मा, वर्शिनी वर्मा, वंशीका मग्गू, चेष्टा वर्मा, प्रत्यक्षा मग्गू, सुजल अरोड़ा तथा सक्षम वर्मा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here