February 22, 2025

पंजाबी सभा फरीदाबाद ने मनाया होली मिलन समारोह

0
13
Spread the love

Faridabad News : फरीदाबाद पंजाबी सभा द्वारा सैक्टर-16 स्थित पंजाबी भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। समारोह में ब्रज से आई संगीत मंडली ने ‘आज बिरज में होली रे रसिया’ जैसे गीतों की प्रस्तुति देकर पूरे माहौल को होली के रंग में रंग दिया। लोगों ने एक-दूसरे को चंदन का तिलक लगाकर फूलों की होली खेली। समारोह में भजन मंडली द्वारा होली के भजनों से आनंदित किया और समारोह में मौजूद लोग मदमस्त होकर थिरके।

इस होली मिलन समारोह में मुख्य रूप से केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, विधायक सीमा त्रिखा, मेयर सुमनबाला, चेयरमैन धनेश अदलक्खा, चेयरमैन अजय गौड, चेयरमैन मुकेश शास्त्री, पार्षद सुभाष आहुजा, उद्योगपति केसी लखानी, डी.एन.कथूरिया, एचके बत्रा, एडवोकेट अश्विनी त्रिखा, पूर्व योगेश ढींगड़ा ने शिरकत की। इस अवसर पर पंजाबी सभा के फाउण्डर प्रैसीडेंट वासदेव सलूजा व प्रधान संजीव सलूजा (गोल्डी) ने आए हुए अतिथियों का चंदन व गुलाल लगाकर स्वागत किया।

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि होली व पंजाबी समुदाय में आपस में समरसता की भावना देखने को मिलती है। जिस तरह से होली का त्यौहार तमाम भेदभाव भुलाकर आपसी भाईचारे को बढ़ावा देता है। ठीक उसी प्रकार पंजाबी समुदाय भी सबका साथ-सबका विकास की भावना को प्रेरित करता है।

उद्योग मंत्री विपुल गोयल, विधायक सीमा त्रिखा ने भी देशवासियों को होली की बधाई दी।
समारोह में काफी संख्या में पंजाबी बिरादरी के साथ-साथ क्षेत्र के मौजिज लोगों ने एक-दूसरे को चंदन लगाकर और फूलों की वर्षा कर होली खेलकर समाज में आपसी भाईचारे का संदेश दिया।
इस अवसर पर यश बब्बर, इन्द्रभान आहूजा, यश गांधी, राजेश अरोड़ा, पप्पू वर्मा, धारा, तिलक अरोड़ा, पप्पू नागपाल, धर्म बरेजा, बसंत विरमानी, आर.एस.गांधी, पीर जगन्नाथ, ताराचंद मिगलानी, पवन सलूजा, मोहन मिगलानी, गुलशन मेहता, दर्शनलाल मलिक, मनोज नासवा, वासुदेव अरोड़ा, सतीश फागना, शिक्षाविद् विमला वर्मा, स. मोहन सिंह भाटिया, सुरेश गोयल, विरेन्द्र, सत्यजीत बेदी, वाई.आर. खेड़ा, मास्टर हुकमचंद, टोनी पहलवान, सुनील गुलाटी, ओमप्रकाश डाबर सहित पंजाबी समुदाय के लोग मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *