पंजाबी समाज सभा ने दी शहीद ए आजम भगत सिंह को श्रद्धांजलि

0
711
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 23 March 2021 : शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव सिंह जी के शहीदी दिवस पर पंजाबी समाज सभा फरीदाबाद द्वारा एन आई टी 5 स्थित शहीद चौक पर श्रद्धांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मु य अतिथि के रूप में डाक्टर उपेन्द्र मौजूद थे। पंजाबी समाज के सदस्य कोविड 19 से संबंधित नियमों का पालन करते हुए पैदल मार्च करते हुए बांके बिहारी मंदिर एन आई टी से शहीद भगत सिंह चौक पर पहुंचें जहां उन्होनें शहीद ए आजम भगत सिंह जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी वासुदेव अरोड़ा ने कहा कि शहीद-ए-आजम भगतसिंह जी एक महान व्यक्तित्व नहीं अपितु एक महान विचारधारा हैं और समाज को उनकी विचारधारा को अपनाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर डॉ. उपेन्द्र ने शहीद भगत सिंह चौक की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए संकल्प लिया कि अगर प्रशासन इस चौक का उद्धार नहीं कर सकता तो पंजाबी समाज सभा के सहयोग से प्रशासन से कह कर इस चौक का रखरखाव हम अपने हाथ में ले लेंगे। हालांकि जब इस विधानसभा से निर्वाचित एम एल ए श्रीमती सीमा त्रिखा जी से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि इस चौक के पुनरुद्धार के लिए चंडीगढ़ से मंजूरी आ गई है और जल्द ही इससे संबंधित कार्य शुरू किया जाएगा और यही नहीं अब यहां पर शहीद भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव सिंह जी की ग्यारह ग्यारह फुट ऊंची प्रतिमाएं भी लगवाई जाएंगी। इस मौके पर पंजाबी समाज सभा के चेयरमैन अशोक बनियाल, प्रधान पवन चौधरी, उप प्रधान एस एस चौहान, उप प्रधान परमजीत सिंह, महासचिव राजेंद्र बजाज, कोषाध्यक्ष टी एन कपूर, सांस्कृतिक सचिव रंजीत सिंह, वित सचिव हरजिंदर सिंह, सह सचिव सुरेश नथानी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here