पंजाबी सेवा समिति बल्लभगढ़ द्वारा 11 जनवरी को ‘लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा

0
1888
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 02 Jan 2020 : पंजाबी सेवा समिति बल्लबगढ़ हमेशा से ही समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों का हौसला बढ़ाने एवं उत्साहवद्र्धन के लिए लगातार कार्य कर रही है। समाज व देश के प्रति भी समिति बढ़-चढ़ योगदान कर रहा है, चाहे कोई रक्तदान शिविर हो, दिवाली पर शहीदों के नाम का दीपक जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि देना या ठण्ड में जूझते गरीबों के लिए हर वर्ष कम्बल एवं गर्म कपड़ों का वितरण या गुरूपर्व पर लगंर इत्यादि का प्रबंध करना या गर्मी में छबील के माध्यम से मीठा पानी पिलाकर लोगों की सेवा करना समिति का मुख्य उद्देश्य है। इसके अलावा भी समिति देश के प्रति स्वच्छता अभियान में अपनी भागेदारी सुनिश्चित की है। समिति द्वारा समय-समय पर लोगो के हितों के प्रयास में लगी रहती है और जितना बन सकता है, उससे कहीं अधिक समिति का प्रयास रहता है कि कोई भी असहाय या गरीब व्यक्ति चाहे वह बिरादरी का हो या कोई ओर उसकी हर संभव मदद की जाए। इस लोहड़ी पर्व की जानकारी देते हुये समिति के प्रधान प्रेम खट्टर ने बताया कि समिति के प्रधान प्रेम खट्टर में बताया की लोहड़ी पर्व आयोजन के लिए बुधवार को पंजाबी सेवा समिति बल्लभगढ़ की तरफ से चावला कॉलोनी में कार्यकारिणी की एक बैठक हुई जिसमें तय किया गया कि 11 जनवरी को गुरुद्वारा चौक चावला कालोनी में शाम 6:00 बजे लोहड़ी पर्व मनाया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता समिति के चेयरमैन श्यामलाल छाबड़ा ने की। समारोह की अन्य जानकारी के बारे में समिति के महासचिव ज्योति छाबड़ा ने बताया कि इस भव्य समारोह के माननीय अतिथियों में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर (भारत सरकार) अति विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रदेश के केबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा विशिष्ट अतिथि के रुप में बडख़ल विधायक सीमा त्रिखा सहित उद्योग जगत के कई प्रसिद्ध उद्योगपति एच.के. बत्रा (चेयरमैन परफेक्ट ग्रुप) के. एन. मनचंदा शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि लोहड़ी मिलन समारोह में अर्थ सेवियोर फाउंडेशन के संस्थापक रवी कालड़ा विशेष रुप से शामिल होंगे। जिन्हें इस साल पंजाबी रतन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता समिति के संरक्षक पूर्व डिप्टी मेयर बसंत विरमानी करेंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे तथा समारोह में पधारे सभी लोगों के लिए उचित भोजन की व्यवस्था की गई है। समिति के चेयरमैन श्याम लाल छाबड़ा ने समिति के सभी सदस्यों को समारोह को लेकर मुख्य जिम्मेवारियां सोंप दी हैं, साथ समिति के सदस्य कार्यक्रम को लेकर लोगों को निमंत्रण देने का काम भी जल्द ही शुरू कर देगें। ज्योति छाबड़ा ने बताया कि वर्ष 2020 के अन्य सामाजिक आयोजनों को लेकर भी मीटिंग में विचार हुआ।

पंजाबी सेवा समिति के बारे में
पंजाबी सेवा समिति के बारे में बताते हुए समिति के संरक्षक बंसत विरमानी ने बताया कि समिति द्वारा हर वर्ष सभी त्योहारों को भी बड़ी धूमधाम से आयोजित किया जाता रहा है। साथ ही समिति समाज के दुख-दर्द को अपना मान कर हमेशा से शामिल होती आ रही है। समिति का हर पदाधिकारी हो या सदस्य हर समय एक दूसरे व जरूरतमंद की मदद को तैयार रहता है, सभी का प्रयास रहता है कि हमसे कोई ऐसी अनहोनी ना हो जाए, जिससे किसी का मन आह्त न हो। नव वर्ष हो या कोई भी त्यौहार या किसी भी समिति से जुडें सदस्य का जन्मदिवस हो समिति के द्वारा उसके घर पर शुभकामाओं का संदेश बकायदा लिखित तौर पर कार्ड के द्वारा पहुंचाया जाता है। इस मीटिंग में वरिष्ठ उपप्रधान रोशन लाल डूडेजा, उपप्रधान विरेंद्र मनचंदा, विजय विरमानी, प्रचार सचिव बिट्टू पंजाबी, सचिव संजय खट्टर, विजय आर्य, रवि हंस, दयानंद विरमानी, महेश विरमानी, देश राज हंस, सतराम, राकेश कथूरिया व मुखी दीपक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here