Faridabad news, 12 Nov 2020 : पंजाबी समाज फरीदाबाद रजि. ने दीपावली मिलन समारोह का आयोजन जे.डी यादव के साईं विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल ओल्ड फरीदाबाद में आयोजित किया। इस मौके पर संस्था की नई कार्यकारिणी की भी घोषणा की गई। समारोह में माधव हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. नीरज कांगड़ा ने दीप प्रज्वलित कर पंजाबी समाज के सभी सदस्यों को दीपावली की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर पंजाबी समाज सभा फरीदाबाद के संरक्षक वासुदेव अरोड़ा ने सभी प्रदेशवासियों को कोरोना को ध्यान में रखते हुए दिवाली मनाने की अपील की। उन्होने शहरवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा संस्था पिछले कई वर्षों से लगातार समाज हित में कार्य कर रही है, और समय-समय पर संस्था महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य करती आ रही है। समारोह में संस्था के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण करने के बाद कहा वह समाज सेवा में हर समय तत्पर रहेंगे। नये पदाधिकारियों ने कहा संस्था लोगों की हर संभव मदद करने में अग्रसर रहेगी, तथा संस्था को मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे। इस दौरान वासुदेव अरोड़ा और इनेलो की वरिष्ठ नेत्री जगजीत कौर पुन्नू ने सभी को नियुक्ति पत्र एवं मिठाई वितरित की। उन्होंने बताया इस बार की टीम के मुख्य सदस्य में अशोक बनियाल को चेयरमैन, वासुदेव अरोड़ा को संरक्षक, जगजीत कौर पुन्नू संरक्षक, पवन चौधरी को अध्यक्ष, एस. एस चौहान उपाध्यक्ष, परमजीत सिंह उपाध्यक्ष, राजेन्द्र बजाज महासचिव, टी एन कपूर कोषाध्यक्ष, डा. वंदना तनेजा सचिव, नरेन्द्र शर्मा सचिव, रंजीत सिंह सांस्कृतिक सचिव, मोनिका पुंज सह सचिव, दीपक छाबड़ा सह सचिव, सुमन बक्शी मिडिया प्रभारी, पवन अरोड़ा, प्रवक्ता, हरजिंदर सिंह, वित सचिव, शीतल लूथर, संगठन सचिव, करन राजपूत कानूनी सलाहकार, देवेन्द्र शर्मा कानूनी सलाहकार, प्रीतमसिंह सलाहकार एवं सुरेश नथानी को सलाहकार नियुक्त किया गया।