मुख्यमंत्री को पाकिस्तान भेजे जाने के ब्यान पर पंजाबियों ने फूंका अवतार का पुतला

0
1588
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 03 May 2019 : फरीदाबाद कांग्रेस के सांसद अवतार सिंह भडाना द्वारा हथीन में आयोजित एक समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पाकिस्तान भेजने के ब्यान का विरोध जताते हुए आज अवतार सिंह भडाना का पुतला पंजाबी समाज ने बी.के.चौक पर फूंका। इस मौके पर भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री राजन मुथरेजा, महापौर सुमन बाला, पार्षद मनोज नासवा, राजकुमार बोहरा, संदीप कौर, जसंवत सिंह पार्षद, मोहन सिंह भाटिया, भगवान दास भाटिया, अमित भाटिया, जगदीश चावला, राधेश्याम भाटिया, गुरूचरण सिंह, सुशील कुकरेजा, तेजपाल पाहुजा, प्रीतम भाटिया, योगेश भाटिया, दर्शन लाल भाटिया, हिम्मत लाल भाटिया, अजय डूडेजा, रजत जयसवाल, राधेश्याम भाटिया, तरनजीत सिंह, जयदयाल चावला, कुलदीप सिंह,मंजीत सिंह, गगन दीप सिंह रिंकू,बॉबी मोन्टी कालरा, राम जुनेजा, दुष्यंत भाटिया, सुरेन्द्र खत्री, रमेश शर्मा, श्याम सुंदर सहित अन्य पंजाबी समुदाय के लोगों ने इस ब्यान का पुरजोर विरोध किया और अवतार सिंह भडाना को मुख्यमंत्री से माफी मांगने की अपील की।

इस अवसर पर राजन मुथरेजा ने कहा कि अवतार सिंह भडाना को इस तरह के शब्दो का प्रयोग नहीं करना चाहिए उन्होंने कहा कि मनोहर लाल खट्टर पंजाबियों सहित हर वर्ग के सरपरस्त है और उन्होने अपने कार्यकाल में हर वर्ग का सम्मान किया है। उन्होने मुस्लिम समाज को भी बांटने की कोशिश की है जो कि पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि अवतार सिंह भडाना द्वारा दिया गया ब्यान पूरी तरह से गलत है और इस गलती के लिए अवतार सिंह भडाना को मुख्यमंत्री से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहाकि मुख्यमंत्री के लिए दिया गया इस ब्यान से आज पूरा पंजाबी समाज सहित अन्य समाज भी काफी दुखी है और वह अवतार भडाना से इस ब्यान पर माफी मांगने की अपील करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here