Faridabad/ Surajkund News : हरियाणा के जिला फरीदाबाद के सूरजकुण्ड में चल रहा 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुण्ड षिल्प मेला में राजस्थान से आए कलाकारों द्वारा प्रदर्शित किया जा रहा कठपुतली डांस दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां हाथों और धागे के कमाल से कठपुतली ढोलक की थाप पर थिरकती है। पतासी एंड पार्टी के हरिया, निखिल, सोनू, संतोष धागे से कठपुतली के एक एक स्टेप को ढोलक की थाप से मिलाते हैं। पार्टी की संतोष ने बताया कि वह पिछले कई साल से अपने परिवार के साथ सूरजकुंड मेले में आ रही है। सूरजकुंड मेले में आने के लिए वह बहुत उत्साहित रहती है। संतोष ने कहा कि मेला एक ऐसा मंच हैं, जहां लोगों की भारी भीड के बीच हुनर दिखाने का मौका मिलता है।