Faridabad News, 14 Jan 2019 : कंस्टीटूशन क्लब के स्पीकर हॉल में पूर्वांचल फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित मकर संक्रान्ति एवं सम्मान समारोह में जिसमे डॉ. आर एन सिंह को शिक्षा तथा पर्यावरण के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए “पूर्वांचल गौरव सम्मान” से नवाजा गया। डॉ. आर एन सिंह को यह सम्मान भारतीय प्रशासनिक सेवा की वरिष्ठ पदाधिकारी, नई दिल्ली नगर निगम की सचिव रश्मि सिंह, दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त आई पी एस बी के सिंह तथा संस्था के अध्यक्ष एस के सिंह ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। इस अवसर पर पूर्व कैप्टन जे पी सिंह, वर्ल्ड पीस सेंटर -यूनेस्को के सदस्य के.के झा, एनएचपीसी के भूतपूर्व चेयरमैन योगेंद्र प्रसाद, पूर्व मेजर जेनेरल ए के सिंह, पूर्व मेजर जेनेरल एस पी सिन्हा, भोजपुरी फिल्म निर्माता एवं निर्देशक उमेश सिंह, वीर कुँवर सिंह फाउंडेशन के अध्यक्ष निर्मल सिंह, पूर्वांचल फाउंडेशन के महासचिव बिनय प्रताप सिंह सहित दिल्ली, एनसीआर सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से पूर्वांचल के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की मुख्यातिथि रश्मि सिंह ने अपने सम्बोधन में मकर संक्रांति के महापर्व के महत्त्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने पूर्वांचल फाउंडेशन के क्रियाकलापों की भूरि-भूरि प्रशंसा किया। दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त बी के सिंह मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में सबसे आपसी भाईचारा बनाने की अपील करते हुए शुभकामना दिए।