पुश क्रिकेट अकादमी ने जीएस क्रिकेट अकादमी को 9 विकेट से हराया

0
650
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद : 6th ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर -17 क्रिकेट टूर्नामेंट मै पुश क्रिकेट अकादमी ने जीएस क्रिकेट अकादमी को 9 विकेट से हराया । जीएस क्रिकेट अकादमी ओर पुश क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया । यह मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी सोहना के मैदान पर खेला गया । पुश क्रिकेट अकादमी ने जीएस क्रिकेट अकादमी को 9 विकेट से हराया । यह मैच 35-35 ओवर का था । पुश क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहेले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और जीएसक्रिकेट अकादमी की और से बल्लेबाजी करते हुए 33.5 ओवर में 10 विकेट पर 161 रन बनाए । टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आरिन ओर तन्मय ने 33 – 33 रन बनाए , दीपांशु ने 32 रन बनाए । पुश क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए शिवेन ने 6 विकेट , हरि शंकर ने 2 विकेट , रुविक ओर अक्षत ने 1 – 1 विकेट ली । इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पुश क्रिकेट अकादमी की और से बल्लेबाजी करते हुए 21.2 ओवर में 1 विकेट पर 165 रन बनाकर जीत की । टीम की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए आदित्य जैन ने 80 रन , अनिदो ने 72 रन बनाए । जीएस क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए तन्मय ने 1 विकेट ली । इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शिवेन को दिया गया । ( पुश क्रिकेट अकादमी )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here