February 22, 2025

टाऊन पार्क सेक्टर- 31 पुलिस लाईन में राहगीरी का आयोजन किया गया

0
31
Spread the love
Faridabad News, 04 Aug 2019 : पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन फरीदाबाद तथा अन्य सामाजिक संस्थाओं एवं जनता के सहयोग से टाऊन पार्क सेक्टर- 31 नजदीक पुलिस लाईन फरीदाबाद में राहगिरी प्रोग्राम आयोजित किया गया ।
राहगीरी में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री देवन्द्र चौधरी सीनियर डिप्टी मेयर, मुख्य अतिथि श्रीमति सोनल गोयल IAS additional CEO, FMDA Faridabad, श्री विक्रम कपूर IPS DCP NIT फरीदाबाद, श्री महेंद्र वर्मा ए.सी.पी सैंट्रल,  श्री अभिमन्यु लोहान ए.सी.पी ट्रैफिक, श्री सतवीर मान SDM फरीदाबाद ने शिरकत की ।
राहगिरी में मौजूद श्री विक्रम कपूर IPS DCP NIT फरीदाबाद, श्री महेंद्र वर्मा ए.सी.पी सैंट्रल फरीदाबाद ने विशिष्ट अतिथि श्री देवन्द्र चौधरी सीनियर डिप्टी मेयर को गुलदस्ता देकर रहागिरी प्रोग्राम मे स्वागत किया।
इस बार राहगिरी की थीम हरियाली तीज थी।
स्वामी देवव्रत आर्य समाज मन्दिर सैक्टर 76 एवं उनकी टीम ने योग से राहगिरी प्रोग्राम की शुरुआत की।
QRG हस्पताल से आये Dr. युवराज सिंह व Dr. जितेन्द्र कुमार ने मौजूद सभी लोगों को स्वस्थ, तंदुरुस्त रहने व हाथों की स्वच्छता के बारे में प्रेरित किया। देवन्द्र चौधरी सीनियर डिप्टी मेयर, श्रीमति सोनल गोयल, विक्रम कपूर DCP NIT फरीदाबाद, महेंद्र वर्मा ए.सी.पी सैंट्रल, अभिमन्यु लोहान ए.सी.पी ट्रैफिक और सतवीर मान SDM फरीदाबाद ने राहगिरी कार्यक्रम में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, कैरम बोर्ड, आदि खेलों में भी हाथ आजमाएं।
राहगिरी प्रोग्राम में आए सराये ख्वाजा स्कुल के छोटे बच्चों ने थीम से मिलते हुए गानों पर डांस कर मौजूद सभी लोगों का मनोरंजन किया ।
राहगिरी प्रोग्राम में मोंटी शर्मा ने हरियाणवी गानों पर जमकर डांस किया, इस बीच दुर्गा शक्ति टीम एवं पुलिस ने भी ठुमके लगाए। श्रीमति सोनल गोयल ने हरियाली तीज के मौके पर राहगिरी प्रोग्राम आये सभी लोगो को “बेटी बचाओ, बेटी पढाओ”  अभियान के बारे में जागरुक किया और हरियाली जीत की बधाई दी। प्रोग्राम में मौजूद श्री देवन्द्र चौधरी सीनियर डिप्टी मेयर,  श्रीमति सोनल गोयल IAS additional CEO, व  श्री विक्रम कपूर DCP ने सभी मौजूद लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ दिलाई और पौधारोपण करने का भी संकल्प लिया।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि मुख्य अतिथि ने विभागों एवं सामाजिक संस्थानों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को देखा और उनके द्वारा किए गए कार्य की सराहना करते हुए प्रशंसा-पत्र दिये।
अंत में राहगिरी प्रोग्राम में मौजूद सभी लोगों ने राष्ट्रीय गान के साथ राहगिरी कार्यक्रम का समापन किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *