Faridabad News : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर अंतर्जातीय व अंतर्सामुदायिक भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला युवा कांग्रेस द्वारा बल्लभगढ़ अनाजमंडी स्थित जिला युवा कांग्रेस कार्यालय पर सामूहिक उपवास रखा। जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने इसमें हिस्सा लिया।
मौके पर तरुण तेवतिया ने कहा कि बीजेपी सरकार ने शुरू से ही सांम्प्रदायिक व हिंसा फैलाने वाली ताकतों को बढ़ावा दिया है। इससे देश भर में आपसी भाईचारा खत्म हो रहा है। इन दिनों देश व प्रदेश में अलग – अलग मुद्दों को लेकर धरने प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है। एक समस्या खत्म होती है, तो दूसरी खड़ी हो जाती है। नोटबंदी, जीएसटी, किसानों की आत्महत्याएं, बैंक घोटाले, बेरोजगारी, प्रश्नपत्रों का लीक होना बीजेपी के शासनकाल में आम हो गया है। इससे देश व प्रदेश की जनता डरी हुई है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी जी ने 1989 में जिस एससी, एसटी अत्याचार अधिनियम को दलितों का सुरक्षा कवच बनाया था, मौजूदा बीजेपी सरकार ने उसे कमजोर करने का काम किया है। यह बीजेपी की दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉड ब्यूरो के अनुसार हर साल दलितों के खिलाफ होने वाले अपराधों की संख्या बढ़ती जा रही है। दलित उत्पीड़न व सामाजिक न्याय को सुनिश्चत करने के लिए बनाए गए कानूनों को बीजेपी सरकार सोची – समझी रणनीति के तहत कमजोर कर रही है। पिछले चार सालों में हुए बड़े आंदोलनों को बीजेपी की प्रदेश सरकार व आरएसएस के लोगों ने हिंसक बना कर प्रदेश को जलाने का काम किया है। जातिवाद का जहर घोलकर भाईचारे को खत्म करने और महापुरुषों की मूर्तियां तोड़कर माहौल खराब करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि दो अप्रैल 2018 को भारत बंद के दौरान बीजेपी व आरएसएस के प्रशिक्षित लोगों ने शांतिपूर्ण आंदोलन को हिंसक बनाकर दलित व आदिवासियों को बदनाम करने का काम किया है। हिंसा को रोकने की जगह बीजेपी सरकार ने उसे हवा दी और कांग्रेस ने आपसी सौहार्द, भाईचारे का जो सामाजिक तानाबाना बनाया था, उसे बीजेपी ने तोड़ने का काम किया है। इसके के विरोध में हमने सामूहिक उपवास का आयोजन किया है। इसके माध्यम से हम प्रदेश में अलग – अलग जुए आंदोलनों के दौरान पीड़ित, घायत व शहीद हुए नागरिाकों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हैं। मौके पर युवा कांग्रेस के जिला उपप्रधान सिद्धार्थ प्रताप सिंह, गौतम पराग, पृथला विधानसभा अध्यक्ष वरूण तेवतिया, जरनल सेक्रेटरी विनय भाटी, पृथला क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष बंटी हुड्डा, पृथला विधानसभा के उपाध्यक्ष धीरज रावज, जरनल सेक्रेटरी अमित तंवर, अरुण डागर, बच्चू रावत, सुरजीत सिंह, मनोज भड़ाना, दीपक भड़ाना, सुरेंद्र, इंद्रराज आदि मौजूद थे।