Faridabad News, 16 Nov 2019 : जिला मुख्यालय सेक्टर 12 पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काँग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी पार्टी द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित लड़ाकू राफेल विमान डील में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदन में बार 2 चौकीदार चोर है कहने और माननीय सर्वोच्च न्यायालय में पुनर्विचार याचिका खारिज होने पर देश की जनता से माफी नही मांगने पर जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा की अध्यक्षता में धरना दिया। जिसमें केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक सीमा तिरखा, राजेश नागर, पूर्व चेयरमैन अजय गौड़, मेयर सुमन बाला, नीरा तोमर, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मीना पांडे, जिला उपाध्यक्ष वज़ीर सिंह डागर, मूलचन्द मित्तल, जिला मीडिया प्रभारी अनिल प्रताप सिंह ,हरिंदर भड़ाना, मनोज बालियान, अनिल नागर, अमित मिश्रा, अमित आहूजा, धर्मराव, संजीव भाटी, पार्षद मनोज नासवा, बीरसिंह नैन आदि सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी द्वारा राफेल विमान सौदे में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चौकीदार चोर है कहने का ज़बाब देश जनता ने पहले ही दे दिया था और माननीय सर्वोच्च न्यायलय में गिरने के बाद पुनर्विचार याचिका भी ख़ारिज हो जाना इस बात का प्रमाण है कि राहुल गांधी इस तरह का बर्ताव करके बिदेशी ताकतों को फायदा पहुँचा रहे थे और उन्होंने ऐसा करके देश की जनता का अपमान ही नही किया देश की गरिमा को भी धूमिल किया है अतः हम मांग करते है कि उन्हें यदि जरा भी शर्म है तो बिना बिलंब के तुरंत देश की जनता से हाथ जोड़कर माफी मांगे ।