ओबीसी वर्ग के राष्ट्रीय समेलन को सबोधित करेंगे राहुल गांधी

0
1112
Spread the love
Spread the love

Faridabad News :  नई दिल्ली में 11 जून को होने वाले अति पिछड़ा वर्ग के स मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शिरकत करेंगे और ओबीसी वर्ग के हितों की अनदेखी को लेकर भाजपा सरकार की पोल खोलेंगे। उक्त जानकारी देते हुए ओबीसी विभाग के चेयरमैन राकेश भड़ाना ने कहा कि इस स मेलन में ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष तमर ध्वज साहू शामिल होंगे। ओबीसी वर्ग का होने वाला राष्ट्रीय स मेलन ऐतिहासिक होगा और इसमें भाजपा सरकार द्वारा ओबीसी वर्ग की अनदेखी, उनके हितों पर किए जा रहे कुठाराघात आति मुद्दों को उजागर किया जाएगा। श्री भड़ाना ने कहा कि राहुल गांधी आमजन के हित के लिए सदैव आगे आकर कार्य करते रहे हैं और ओबीसी वर्ग के हितों के लिए उन्होंने हमेशा से ही लड़ाई लड़ी है। कुछ दिन पूर्व ही राहुल गांधी ने उनको भरोसा दिलाया था कि वो ओबीसी वर्ग के लोगों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे हैं, और आज उन्होंने अपने वादे को पूरा कर दिया है। भड़ाना ने कहा कि हरियाणा प्रदेश से हजारों लोग इस स मेलन में हिस्सा लेने पहुंचेंगे। इसके लिए वो प्रदेश के सभी जिलों में ओबीसी विभाग की मीटिंगें आयोजित करेंगे और कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाएंगे, ताकि राष्ट्रीय स मेलन में अधिक से अधिक लोग शिरकत कर सकें और राहुल गांधी के ओजस्वी विचार सुन सकें। राकेश भड़ाना ने कहा कि जिस प्रकार से हरियाणा की प्रदेश सरकार ने पिछड़े वर्ग के हितों पर कुठाराघात किया और उनको सिर्फ लोलीपोप देकर जिस तरह से पिछले 4 सालों से बेवकुफ बनाया जा रहा है, उससे ओबीसी वर्ग काफी हतोत्साहित है। आज प्रदेश का ओबीसी वर्ग अपने आपको लुटा-पिटा महसूस कर रहा है। इसलिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी राष्ट्रीय स मेलन में ओबीसी वर्ग के लोगों के कल्याण एवं उन्नति के लिए भाजपा सरकार से मांग करेंगे, ताकि उनको समाज की विचारधारा से जोड़ा जा सके और स मानजनक जीवन जी सकें। प्रैसवार्ता में उनके साथ ओबीसी विभाग के महासचिव सुखबीर भड़ाना, सुधीर बैसला, श्रवण महेश्वरी, गोविन्द रघुवंशी, साहिद मलिक, हेमंत शर्मा, गुलजार मलिक, साहिल कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here