बिना बीआईएस हॉलमार्क लाइसेंस के हॉलमार्क लगाकर बेचने वाले ज्वैलर्स पर छापा

0
939
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 25 Sep 2019 : भारतीय मानक ब्यू रो के फरीदाबाद शाखा कार्यालय के अधिकारियों ने फरीदाबाद की पुलिस चौकी, सैक्टयर 11, हरियाणा पुलिस के सहयोग से बी आई एस हालमार्क के दुरूपयोग के खिलाफ दिनांक 24 सितम्ब र 2019 को ज्वै लरी आउटलैट, मै0 डी0 के0 ज्वै लर्सस्, मकान न0 915, एच बी सी, सैक्ट र 10, फरीदबाद हरियाणा के परिसर पर छापा मारा। ज्वैलर हाल मार्क ज्वेलरी को खुले बाज़ार में बेचता हुआ पाया गया। फर्म के मालिक का नाम दिनेश कुमार है।

छापे के दौरान, हॉलमार्क लगी ज्वैलरी दुकान में पाई गई और मै0 डी0 के0 ज्वै लर्सस्, फरीदबाद खुले बाजार में बी आई एस हालमार्क लोगो लगाकर बेच रहा था जो कि भारतीय मानक ब्यू0रो के लाइसेंस के बिना अवैध है। छापे के समय, हॉलमार्क लगे आभूषण दुकान पर बेचे जाते पाये गये। इस फर्म व इसके मालिक के विरूद्ध भारतीय मानक ब्यूगरो अधिनियम, 2016 के अन्तचर्गत कार्यवाही की जा रही है ।

आम जनता से अपील है कि हालमार्क के किसी भी दुरूपयोग की सूचना (जो उनके नोटिस में आती है) निम्नेलिखित पते पर दें।

फरीदाबाद – 121007
दूरभाष: 0129-2292175
इमेल : frbo@bis.gov.in

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here