Faridabad News : अखिल भारतीय धोबी महासंघ की राष्ट्रीय महासचिव नीता रजक ने कहा कि रजक समाज के हितों के लिए वो हमेशा संघर्षरत्त रहेंगी और जहां भी समाज को उनकी जरूरत पड़ेगी, कभी पीछे नहीं हटेंगे। श्रीमती नीता एन.एच.1 स्थित काली मंदिर में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारी। उन्होंने कहा कि सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में रजक समाज हमेशा भाग लेता रहा है। फरीदाबाद स्थित काली माता मंदिर में आकर जो मान-सम्मान समाज के लोगों से उनको मिला, उससे वो गदगद हैं। श्रीमती नीता रजक ने हाल ही में मध्य प्रदेश में समाज की एक बेटी को न्याय दिलाया। विदिशा की रहने वाली कु.रीना मालवीय को विदिशा जिले के ही बालाजी मंदिर के पुजारी द्वारा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करके मन्दिर से निकाल दिया गया। इस सम्बन्ध में रीना मालवीय ने अखिल भारतीय धोबी महासंघ की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती नीता रजक से सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से मदद की गुहार लगाई। श्रीमती नीता रजक ने विदिशा के स्थानीय सामाजिक बन्धुओं की सहायता से मामले की पड़ताल कर ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष को बुलाकर पुजारी से माफी मांगने को कहा। विदिशा जिले की रजक/धोबी समाज एवं श्रीमती नीता रजक की सक्रियता के चलते मन्दिर के पुजारी ने कु. रीना मालवीय से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और रजक समाज का मान बढ़ाया। नीता रजक ने धोबी समाज ने हमेशा समाज के उत्थान और हित के लिए कार्य किया है, इसलिए हम किसी भी प्रकार से समाज का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। सामाजिक एकता एवं सक्रियता की दिशा में हमेशा अखिल भारतीय धोबी महासंघ काम करेगा और जब भी किसी को जरूरत पड़ेगी महासंघ उसकी मदद के लिए आगे आएगा। इस अवसर पर अखिल भारतीय धोबी महासंघ के संगठन मंत्री जे जे चौधरी ने संत गाडगे महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारा समाज स्वच्छ समाज है और हमेशा समाज के हित के लिए काम करता आया है। धोबी समाज को लेकर कोई भी गंदी राजनीति करेगा, तो हम उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। कार्यक्रम में महाकाली मंदिर के प्रधान राकेश रजक, बाबा नगरसेन, मंदिर के प्रधान धर्मपाल रजक, प्रचार मंत्री बाबूलाल, जगदीश असवाल आदि मौजूद थे।