राजन मुथरेजा ने किया मेरा परिवार भाजपा परिवार कार्यक्रम की शुरूआत

0
1169
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 12 Feb 2019 : भारतीय जनता पार्टी व्यापारिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजन मुथरेजा द्वारा एनएच मण्डल 2एन/67 एनआईटी फरीदाबाद से मेरा परिवार भाजपा परिवार कार्यक्रम की शुरूआत जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा के नेतृत्व में की एवं उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर गोपाल शर्मा ने कहा कि मेरा परिवार भाजपा परिवार कार्यक्रम की शुरूआत पूरे ही देश व प्रदेश में चलाया जा रहा है जिसके तहत हम घर-घर जाकर लोगों को भाजपा से जोडेंगे और उन्हें भाजपा द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभ के बारे में पूछेंगेे कि वह उन्हें मिल रही है या नहीं और उन्हें उन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए उनको विस्तृत जानकारी देंगे। उन्होंने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।इस मौके पर स्वागतकर्ता व्यापारिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री राजन मुथरेजा ने अपने परिवार के साथ श्री गोपाल शर्मा व अन्य भाजपा पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत किया एवं कहा कि भाजपा पार्टी नहीं वैसे भी एक परिवार है और इस परिवार में पूरा देश व प्रदेश एकजुट है। आज भाजपा की नीतियों में लोग आस्था जता रहे है और भाजपा से जुड भी रहे है। उन्होंने कहा कि आगाकी 2019 में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृतव में देश व प्रदेश में परचम लहरायेगी और भाजपा का एकएक पदाधिकारी व कार्यकर्ता इन चुनावो में विजयश्री दिलाने में दिलोजान से जुडेगा। इसका हम आपको वादा करते है। इस अवसर पर राधेश्याम भाटिया, मदन लाल जांगडा, राजकुमार बोहरा, रिंकू, गगनदीप सिंह, जसविंद सिंह बेदी, तरनजीत सिंह, मदन थापर, वयण मुखीजा, मुकेश चावला, मनीश जीत सिंह, जयदयाल चावाल, सुभाष भाटिया, रेनू भाटिया, सुनील भाटिया सन्नी, रजत जयसवाल, कुलबीर सिंह सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी व महिला कार्यकर्ता उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here