लोगों की मदद के लिए आगे आए राजन मुथरेजा

0
1149
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 14 May 2021 : आपदा की घड़ी में जो आपका साथ दे उस से बड़ा व्यक्ति आपके लिए कोई नहीं हो सकता। कोरोना काल में जब देश मुसीबत के दौर से गुजर रहा है वहीं समाज में ऐसे लोग भी हैं जो कि तन मन और धन से लोगों की सेवा करने में जुटे हैं। भारतीय जनता पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष राजन मुथरेजा ने जनता की मदद के लिए कमर कस ली है और निरंतर जरूरत मंद लोगो की मदद कर हैं उन्होंने ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए हॉल ही में शिव सेवा शंकर सेवा दल को 7 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स दिए है। और आगे भी उनकी सेवा जारी रहेगी। इस दौरान राजन मुथरेजा ने कहा कि मनुष्य को जीवन एक बार मिलता है उसे हर हाल में मनुष्य की सेवा में लगा देना चाहिए यही सच्ची सेवा है। श्री मुथरेजा ने शिव शंकर सेवा दल के प्रधान संजय शर्मा का भी आभार जताया कि वह दिन रात एक करके लोगों की मदद करने में लगे है। उन्होंने कहा कि उनके मोबाईल फोन पर भी दिन रात कई जरूरतमंदो के फोन आते वह तुंरत उनकी सेवा में हाजिर हो जाते है। श्री मुथरेजा ने आगे कहा कि भाजपा का भी यही उदेश्य है कि कोरोना महामारी को जल्द से जल्द समाप्त किया जाए। उन्होंने सभी युवा वर्ग से अपील की है कि वह इस आपदा की घड़ी में मानव सेवा के लिए आगे आंए और अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि इस विश्वव्यापी महामारी से निपटने का एक ही तरीका है कि हम सबको अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी। इस लड़ाई में सभी का साथ व सहयोग जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here