राजन मुथरेजा को बडखल विधानसभा से मिल रहा भारी समर्थन

0
1881
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 04 Sep 2019 : बड़खल विधानसभा के एन आई टी न.2में भाजपा कार्यकर्ता राजन मुथरेजा ने डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान शुरू किया, जिसमें मुथरेजा के साथ सैकड़ की तादाद में लोग भाजपा का प्रचार डोर टू डोर कर रहे थे जैसे ही लोगों को पता चलता है कि भाजपा कार्यकर्ता राजन मुथरेजा आए हैं लोग अपनी समस्याओं को बताने के लिए घर से बाहर निकल पड़ते हैं और भीड़ लग जाती है उनको विश्वास है कि सिर्फ राजन मुथरेजा ही मेहनत और ईमानदारी से काम करके लोगों को मूलभूत सुविधाएं दे सकते हैं, जिसके चलते एन आई टी न.2 में मुथरेजा का फूल, मालाओं पहनाकर ज़ोरदार स्वागत किया और जनता ने विश्वास दिलाया कि वह राजन मुथरेजा को ही बडखल विधानसभा क्षेत्र से जिताकर ही दम लेंगे, वहीं राजन मुथरेजा से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि अगर शहर की जनता उन्हें यंहा से जिताकर विधानसभा भेजती हैं तो वह शहर की जो मूलभूत सुविधाएं, जैसे बिजली, पानी, सड़के, सीवर आदि समस्याओं के लिए वह शहर की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके हक के लिए लडू़ंगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here