February 20, 2025

राजस्थान एसोसिएशन द्वारा स्पर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन

0
101
Spread the love

Faridabad News, 17 Dec 2019 : राजस्थान एसोसिएशन द्वारा विगत 15-16 दिसंबर को राजस्थान सेवा सदन मे स्पर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया| इन दो दिनों मे लगभग 400-450 लोगों का पंजीकरण के पश्चात इलाज चंडीगढ़ से पधारे वीरेंद्र शर्मा के हाथों हुआ| बहुत सारे लोग अपनी व्यथा के साथ इस शिविर मे पँहुचे लेकिन वापसी के दौरान उनके चेहरों पर जो मुस्कुराहट थी वही इस शिविर की सफलता को दर्शाता है| सर्वाइकल, स्पोण्डल्यटिस तथा अन्यत्र हड्डियों के रोगों से ग्रस्त लोगों का शिविर मे इलाज किया गया| उन्होंने राजस्थान एसोसिएशन फरीदाबाद के आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी। फ़रीदाबाद मे इस तरह के शिविर का आयोजन प्रथम बार हुआ|

शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि अजय गौड़, मुख्यमंत्री राजनीतिक सचिव हरियाणा सरकार ने किया| शिविर मे आए कई लोगों ने अपने तत्कालीन ठीक होने पर खुशी जताई| बहुत ज्यादा लोगों का पंजीकरण होने के कारण दिनांक 16 दिसंबर को होने वाले शिविर की अवधि भी बढ़ायी गयी लेकिन उसके बावजूद कई लोगों को निराश भी लौटना पड़ा| शिविर के समापन समारोह मे राजस्थान एसोसिएशन के अन्य सदस्यों के साथ वरिष्ठ सदस्य पावन बजाज भी उपस्थित रहे और श्री वीरेंद्र शर्मा ने अपने वक्तव्य मे आयोजकों का फ़रीदाबाद बुलाने पर धन्यवाद किया| राजस्थान एसोसिएशन की तरफ से इस कार्यक्रम के संयोजक विमल खंडेलवाल ने बताया कि समय की बाध्यता की वजह से कई लोग शिविर से वंचित भी रहे, लेकिन बहुत लोगों ने आग्रह भी किया की यह शिविर पुनः लगाया जाए जिससे फ़रीदाबाद शहर के लोगों को लाभ मिल सके | राजस्थान असोशिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अस्वस्थ किया की जल्द ही वीरेंद्र जी शर्मा की उपलब्धता एवं अनुकूलता के आधार पर एक बार पुनः इस शिविर का आयोजन किया जाएगा।

अध्यक्ष मधु लढा अवगत कराया कि राजस्थान एसोसिएशन बहुत जल्द समाज हित के बहुत सारे कार्यक्रम और करने जा रहा है। माहसचिव संजीव जैन ने यहां पर पधारे सभी लोगों का अभिवादन किया तथा इस तरह के शिवीर के माध्यम से फरीदाबाद के लोगों को पुनः लाभ मिले, उसके प्रयास का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक विमल खंडेलवाल, अध्यक्ष मधुसूदन लड्ढा, महासचिव संजीव जैन कोषाध्यक्ष गुलाब चंद बैद एवं कार्यकारिणी के सदस्य मधुसूदन माटोलिया, रोशन बोरड़, देवेश माहेश्वरी, श्याम कंकानी, नवल मुंधरा, सुरेश राठी, सतीश गुप्ता ने शिविर मे अपने दो दिनों का समय लगाया और शिविर को सफल बनाने मे अहम भूमिका निभाई|

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *