Faridabad News, 07 March 2020 : जैसा की आप सभी को ज्ञात है की दिल्ली और आस पास के इलाकों मे कोरोना वाइरस ने अपनी दस्तक दे दी है तथा विशेषज्ञों के अनुसार इसके फैलने की संभावना इतनी व्यापक है की इस समय एहतियात और संयमित होकर चिंतन अनिवार्य हो जाता है| देश के प्रधान मंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने भी जनता के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए होली पर अपने सभी कार्यक्रम रद्ध कर दिये हैं|
हर वर्ष की भांति राजस्थान एसोशिएशन द्वारा इस वर्ष भी होली मिलन का कार्यक्रम दिनांक 8 मार्च 2020 को आयोजित होना था | फ़रीदाबाद शहर मे इस आयोजन का विशेस महत्व रहता है जिसमे लगभग 2500-3000 लोग शिरकत करते हैं और राजस्थानी लोक गीत एवं नृत्य का आनंद लेते हैं| निश्चित तौर पर इस व्यापक कार्यक्रम की तैयारियां कई दिनों से चल रही थी लेकिन वर्तमान स्थिति का जायजा लेते हुए अपने सामाजिक दायित्व एवं स्वस्थ्य को प्राथमिकता देते हुए कल राजस्थान एसोशियशन की कार्यकारिणी ने इस कार्यक्रम को इस वर्ष नहीं आयोजित करने का निर्णय लिया| हमे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वाश है की फ़रीदाबाद शहर के लोग इस निर्णय को वर्तमान स्थिति के हिसाब से उचित मानते हुए हमेशा की तरह आगे भी सहयोग करते रहेंगे| “दिन दुगना, रात चौगुना हम सबका स्वास्थ्य रहे सौ गुना”, इसी मंगलकामना के साथ आपके निरंतर सहयोग की अपेक्षा |