गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एनएचपीसी को राजभाषा कीर्ति पुरस्कार

0
462
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : एनएचपीसी को गृह मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए राजभाषाकीर्तिपुरस्कार योजनाकेअंतर्गत ‘क’ क्षेत्र में द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार माननीय केंद्रीय गृहराज्य मंत्री श्री निशिथ प्रामाणिकके कर कमलों से श्री वाई.के.चौबे,अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक,एनएचपीसी ने दिनांक 14 सितंबर,2022 को दीन दयाल उपाध्याय इंडोर स्टेडियम,सूरत,गुजरात में आयोजित हिंदी दिवस समारोह मेंग्रहण किया।

राजभाषा कीर्ति पुरस्कार राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है। उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की श्रेणी में राजभाषा के उत्कृष्ट कार्यान्वयन के लिए एनएचपीसी को यह पुरस्कार10वीं बार प्रदान किया गया है। एनएचपीसी ने जलविद्युत उत्पादन और विकास के साथ-साथ राजभाषा हिंदी के क्षेत्र में भी उत्तरोत्तरप्रगति की है। राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में एनएचपीसी की उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए राष्ट्रीय स्तर परअनेक राजभाषा पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here