लायंस क्लब फरीदाबाद सिटी के प्रधान बने राजेश गुप्ता

0
886
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 17 Sep 2019 : लायंस क्लब फरीदाबाद सिटी के वर्ष 2019-20 के लिए राजेश गुप्ता को मुख्य अतिथि द्वारा प्रधान की पिन पहनाई गई। इस मौके पर लायंस क्लब फरीदाबाद सिटी की इंस्टालेशन सेरेमनी में राजेश गुप्ता को को प्रैसीडेंट इलेक्ट 2019-20 की जिम्मेवारी सौंपी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व इंस्टालेशन ऑफिसर के रूप में डिस्ट्रिक गर्वनर लायन एमएल अरोड़ा मौजूद रहे। जबकि इनॉगरल ऑफिसर लायन तेजपाल खिल्लन, पीडीजी तथा इंडक्शन ऑफिसर लायन जेएल माहेश्वरी पीएमसीसी रहे। सम्मानीय अतिथि के रूप में लायन नरगिस गुप्ता, फस्र्ट वीडीजी, लायन अशोक शर्मा, द्वितीय वीडीजी, लायन वीएस कुकरेजा, पीडीजी, लायन जगदीश अग्रवाल, पीडीजी, लायन आरके बंसल, लायन अनुराग गर्ग उपस्थित रहे जबकि मास्टर ऑफ सेरेमनी लायन अरुण गुप्ता रहे। इस अवसर पर लायन सुरेश अग्रवाल भी मौजूद रहै। इस मौके पर जोन चेयरपर्सन प्रवीन गर्ग, सचिव लायन आनंद गुप्ता व कोषाध्यक्ष लायन विजेंद्र गर्ग भी मौजूद रहे। इस मौके पर राजेश गुप्ता ने कहा कि लायंस क्लब हमेशा समाजसेवा में बढ़चढ़ कर भाग लेता है तथा उन्हें जो प्रधान की जिम्मेवारी मिली है, उसका निर्वाह वे पूरी ईमानदारी व लगन से करेंगे तथा कई प्रौजैक्ट समाजसेवा से जुड़े उनके कार्यकाल में किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here