February 22, 2025

राजेश रावत ने क्षत्रिय सभा बल्लभगढ़ से दिया इस्तीफा

0
Rajesh Rawat
Spread the love

Faridabad News, 20 May 2020 : क्षत्रिय सभा बल्लभगढ़ के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी राजेश रावत ने स्वास्थ्य कारणों के चलते क्षत्रिय सभा बल्लभगढ़ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा 14 फरवरी, 2020 को कार्यकारिणी और संरक्षण मंडल को भेज दिया है। सभा के महासचिव राजकुमार गौड़ एडवोकेट ने बताया कि सारी स्थिति को भांपते हुए यह माना कि उनका स्वास्थ्य हमारे लिए जरूरी है इसलिए बड़े दुखी मन से सभा के पदाधिकारियों ने 17 मई, 2020 को उनका इस्तीफा स्वीकारा है ताकि वह आराम करके स्वास्थ्य लाभ ले सके। राजकुमार गौड़ एडवोकेट ने बताया कि राजेश रावत के कुशल नेतृत्व में क्षत्रिय सभा बल्लभगढ़ ने कई सामाजिक व धार्मिक कार्य किए। बल्लभगढ़ के महाराणा प्रताप भवन को बनवाने में भी श्री रावत ने पूरी समर्पण भावना से कार्य किए था। उनकी अदभूत नेतृत्व क्षमता, कुशल प्रबंधन व समर्पण से क्षत्रिय सभा ने एक नई दिशा प्राप्त की व सभा ने नए आयाम स्थापित किए। वहीं राजेश रावत का कहना है कि सभा की कार्यकारिणी ने उन्हें सदैव मान सम्मान दिया और यह उनके लिए गर्व का विषय है कि वह इस सभा के अध्यक्ष पद पर विराजमान रहे परंतु स्वास्थ्य कारणों के चलते वह यह पद छोडऩा चाहते है और इस पद पर एक ऊर्जावान व्यक्ति को विराजमान होना चाहिए ताकि यह सभा सामाजिक व धार्मिक कार्याे के साथ-साथ समाज को एकजुट करने का प्रयास निरंतर जारी रखे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *