राजीव गांधी ने देश को आधुनिकता की और अग्रसर किया : गुलशन बग्गा

0
829
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 20 Aug 2019 : भारत के सातवें प्रधानमंत्री और सद्वभावना के प्रतीक स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जयंती पर आज कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष गुलशन बगा के एनएच-5 स्थित कार्यालय पर राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रृद्वांजलि दी। इस मौके पर गुलशन बगा ने कहा कि राजीव गांधी भारत के पहले युवा प्रधानमंत्री थे। वह बहुत ही सरल स्वभाव के और धेर्यवान व्यक्ति थे। उन्होनें देश को आधुनिकता की और अग्रसर किया। गुलशन बगा ने कहा कि भारत में सूचना क्रांति के जनक पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी देश में सद्वभावना के प्रतीक माने जाते है। उन्होनें अन्तरराष्ट्रीय आतंकवाद के बढ़ते खतरे को भांपकर देश में आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाने की हिमायत की थी। गुलशन बगा ने कहा कि राजीव गांधी आमजन के प्रिय नेता थे और उन्होनें देश को ऊचाईयों पर पहुंचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया। उन्होनें कहा कि राजीव गांधी ने युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए उनके हित में कई निर्णय एवं बदलाव किए। इस अवसर पर सीहन लाल बतरा के एल शर्मा सुरेन्द्र सिंह अशोक रावल सुरेन्द्र जसवाल रूपा गौतम सुदर्शन भाटिया विनोद शर्मा सन्दीप बतरा भरत कपूर इत्यादि कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here