Faridabad News : अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राहण महासभा राजनैतिक प्रकोष्ठ के राष्टीय अध्यक्ष एवं भाजपा नेता रतन लाल शर्मा (विश्वकर्मा) के सेक्टर-21सी स्थित निवास पर कुरूक्षेत्र के सांसद राजकुमार सैनी अचानक पहुंचे और सबको चौका दिया। वैसे रामकुमार सैनी देर रात बिना बताए क्यों पहुंचे यह तो वो ही बता सकते है या फिर रतन लाल शर्मा (विश्वकर्मा)। हमारे जानकार सूत्रों की माने तो यह आने वाले चुनाव की रणनीति का ही हिस्सा है। सूत्र बताते है कि राजकुमार सैनी भाजपा नेता के घर डिनर करने पहुंचे थे लेकिन डिनर तो सिर्फ बहाना था क्योकि पूरे दो घण्टे बंद कमरे मेंं उन दोनों ने मौजूदा हालात पर मंथन करके कुछ ना कुछ खिचड़ी तो जरूर पकाई होगी। वैसे पूरे हरियाणा को पता है कि राजकुमार सैनी अपने विवादित बयानों और पार्टी के खिलाफ झड़ा उठाने में हमेशा आगे रहते है इसके बावजूद रतन लाल शर्मा ने बिना संकोच के उनका पूरा आदर सत्कार अपने घर पर किया जोकि सत्ता और विपक्ष दोनो के लिए एक पहेली बन गया है। वैसे रतन लाल शर्मा भी इन दिनों पार्टी से खासे नाराज चल रहे है और हो सकता है राजकुमार सैनी उनकी नब्ज टटोलने आए हो ताकि उन्हें अपने नए लोकतंत्र सुरक्षा मंच का उम्मीदवार आगामी चुनाव में बनाया जा सके। रतन लाल शर्मा(विश्वकर्मा) इन दिनों अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राहण महासभा के बैनर तले अपने समाज को एकजुट करने में लगे है जिसका भरपूर समर्थन उन्हें मिल रहा है और पूरा विश्कर्मा समाज एकजुट हो रहा है। रतन लाल शर्मा(विश्वकर्मा) समाज के हर कार्यक्रम में यह नारा लगाते है। जिसकी जितनी भागीदार उसकी उतनी हिस्सेदारी। इसके अलावा वे खुले मंच से घोषणा भी कर चुके है कि टिकट के लिए उनका समाज अपनी-अपनी पार्टी पर पूरा दबाव बनाएगा,यदि इसके बावजूद टिकट देने में अनदेखी की गई तो पूरा समाज अपना उम्मीदवार खड़ा करेगा। जानकार सूत्र तो यह भी बताते है कि अभी हाल ही में 21डी में हुए अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राहण महासभा के त्रैमासिक अधिवेशन के सफलतापूर्वक संपन्न कराने में रतन लाल शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस सम्मेलन में हरियाणा ही नहीं अपितु पूरे देश से हजारों समाज के लोगों ने इसमें भाग लिया था। शायद इसलिए भी रतन लाल शर्मा राजनेताओं के दिल में जगह बनाते जा रहे है।