नगर निगम सीवरमैन यूनियन के चुनाव के अंतिम दिन राजू मंडोतिया ने पूरी ताकत झोंकी

0
890
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा की शाखा नगर निगम सीवरमैन यूनियन के चुनाव के अंतिम पड़ाव पर प्रधान पद के उम्मीदवार राजू मंडोतिया ने अपनी पूरी ताकत झोकं दी। उन्होनें अपने सारे प्रतिद्ववनदियों को पछाड़ते हुए चुनाव को एकतरफा अपने हक में बना दिया। राजू मंडोतिया ने बताया कि इस चुनाव में सीवर विभाग के कर्मचारियों का जिस प्रकार साथ व सहयोग मिल रहा है उससे उनकी जीत सुनिश्चित लग रही है। सीवर विभाग के कर्मचारियों ने उनके चुनाव चिन्ह्र उगता सूरज के प्रचार में कोई कमी नहीं आने दी। उन्होनें बताया कि इस चुनाव में आम सीवरमैन कर्मचारी का मान सम्मान दाव पर लगा है तथा चुनाव जीतने पर सभी सीवर विभाग के कर्मचारियों को पूर्ण सम्मान उनकी प्राथमिकता रहेगी व आबादी के हिसाब से जल्द ही सीवर विभाग में नई भर्ती कराना व शहरवासियों को सीवर जाम की समस्या से निजात दिलाना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here