राकेश भड़ाना को मिली अहम जिम्मेदारी, राहुल गांधी ने जताया फिर भरोसा

0
2010
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 16 Feb 2019 : कांग्रेसी नेता एवं पूर्व में ओबीसी चेयरमैन की जिम्मेदारी संभालने वाले राकेश भड़ाना को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए किसान कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है। पूर्व में प्रदेश ओबीसी चेयरमैन के पद पर रहते हुए बड़ा संगठन तैयार करने और प्रदेशभर में ओबीसी विभाग में कार्यकर्ताओं की लम्बी फौज तैयार करने के बाद उनका कद बढ़ा है। उनकी कार्यशैली और प्रदेश कांग्रेस में बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनको यह जिम्मेदारी सौंपी है। अपनी नियुक्ति पर राकेश भड़ाना ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष नाना पटोले, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा. अशोक तंवर का आभार व्यक्त किया और कहा कि पार्टी द्वारा जो भी जिम्मेदारी उनको सौंपी जाएगी, उसका पूरी तन्मयता एवं ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। राकेश भड़ाना ने राहुल गांधी के नेतृत्व में आस्था प्रकट करते हुए कहा कि वह सुलझे हुए कर्मठ नेता हैं और उन्होंने पार्टी को मजबूती प्रदान की है। 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी बड़ा उलटफेर करने जा रही है और राहुल गांधी के नेतृत्व में हम सरकार बनाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here