खजानी वूमैनस वोकेशनल इंस्टिट्यूट में मनाया गया रक्षाबंधन पर्व

0
1431
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 14 Aug 2019 : ओल्ड फरीदाबाद स्थित खजानी वूमैनस वोकेशनल इंस्टिट्यूट में रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। इस मौके पर संस्थान में थाली बनाओ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्राओं ने बढ़ चढक़र भाग लिया। इस अवसर पर छात्राएं पारंपरिक वेशभूषा में बहुत ही सुन्दर लग रही थी और वे इस त्यौहार को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही थी। छात्राओं ने बहना ने भाई की कलाई पे प्यार बांधा है तथा फूलों का तारों का सबका कहना है एक हजारो में मेरी बहना है गीत गाकर भाईयों के प्रति अपने प्यार का इजहार किया। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी ने छात्राओं द्वारा बनाई गई थाली की तारीफ की। उन्होनें कहा कि छात्राओं ने थाली को जिस खूबसूरती से सजाया है इससे उनकी मेहनत झलकती है। उन्होनें कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार भाई और बहन के प्यार का अटूट रिश्ता है। इस मौके पर सभी छात्राओं ने प्रण किया कि वो हाथ की बनाई हुई राखी का ही इस्तेमाल करेंगी और चीन की बनी राखियों का बहिष्कार करेंगी। इस अवसर पर थाली प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here