सीआरपीएफ के शहीद हुए जवानों के लिए रैली निकाल कर विरोध बताया

0
1685
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 20 feb 2019 : पुलवामा में सीआरपीएफ के शहीद हुए जवानों को न्यू चिरबस पब्लिक स्कूल जवाहर कलोनी बच्चों ने याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा रैली निकाल कर विरोध बताया।। पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर आतंकी हमले की घटना से पूरा देश आक्रोश में है और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहा है। इस दौरान रैली का नेतृत्व अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के कॉर्डिनेटर नीरज शर्मा और नगर निगम के पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेष शर्मा के नेतृत्व में फरीदाबाद के न्यू चिरबस स्कूल के बच्चों और अध्यापकगणों ने तिरंगा लेकर रैली निकाल कर आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रोष प्रकट किया और कहा कि कि देश के जवानों के साथ जिस तरह की घटना को घटित किया है वह शर्मनाक है। हम सब शहीद के परिवारों के साथ खड़े हैं। 300 स्कूली छात्रों ने तिरंगा थामे शहर की सड़कों पर आतंकवाद विरोधी नारे लगाते अपना रोष प्रदर्षन किया तथा शहीदों की शहादत को याद करते हुए इस दौरान बहुत से लोगों की आंखें नम हो गईं । शहीद हुए जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के निकाली गई रैली 45 फुट रोड से शुरू होते हुए गुरुद्वारा रोड होते हुए जवाहर कॉलोनी में समाप्त हुई। यह पदयात्रा जहां-जहां से निकली, देखने वालों की आंखें शहीदों की शहादत को याद कर नम हो गईं। इस मौके पर न्यू चिरबस स्कूल प्रधानाचार्य श्रीमान सुभाष पांचाल, अजय, संजय त्यागी, हरकेष त्यागी, देवेन्द्र शर्मा, राजेन्द्र दहिया, अनिल पांचाल, रघुराज सिंह, पवन जून, मास्टर राजेन्द्र शर्मा, त्रिलोकचंद तंवर, सुभाष शर्मा, सुरेन्द्र, गुप्ता जी, प्रेमराज, मनोज सत्य नारायण शर्मा, पंकज शर्मा, वरुण पंडित गोपूू पंडित, सुरेश पंडित आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here