स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रतियोगिता में बेहतर कार्य करने वाले को करेंगे सम्मानित: रमेश बंसल

0
988
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : स्वच्छ भारत मिशन के तहत फरीदाबाद नगर निगम स्वच्छता प्रतियोगिता में फरीदाबाद शहरी क्षेत्र में स्कूल, कालेज, एनजीओ, होटल, आरडब्ल्यूए संस्थाएं इत्यादि को बेहतर कार्य करने के लिए 12 जनवरी 2018 को सम्मानित करेगी। उक्त जानकारी नगर निगम के अधीक्षण अभियन्ता रमेश बंसल ने दी। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने में स्कूल, कालेज, एनजीओ, होटल, आरडब्ल्यूए संस्थाएं और औद्योगिक संगठनों का विशेष योगदान रहा है।

अधीक्षण अभियन्ता रमेष बंसल ने शहर के सभी स्कूल, कालेज, एनजीओ, होटल, आरडब्ल्यूए संस्था इत्यादि से अपील की है कि स्वच्छता प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये अपना पंजीकरण सम्पूर्ण दस्तावेज सहित अपने क्षेत्र में किये गये कार्यों के फोटोग्राफ, स्कूल में लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने और साफ सफाई के फोटोग्राफ हमारी इमेल आई.डी mcswmsbm@gmail.com पर भेज के कर सकते है। पंजीकरण की अंतिम तिथि दिनांक 11-1-2018 दोपहर 3ः00 बजे तक है। दिनांक 12-1-2018 को प्रातः 11ः00 बजे विजेताओं को नगर निगम सभागार, बी.के चौक, एनआईटी फरीदाबाद में सम्मानित किया जायेगा। अतः सभी से अनुरोध है कि इस स्वच्छता प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। उन्होंने बताया कि विजेताओं को सूची नगर निगम की वेबसाई www.mcfbd.com पर प्रकाशित की जायेगी एंव फोन व मैसेज द्वारा सूचना दी जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here