February 23, 2025

रामगढिय़ा विश्वकर्मा वैलफेयर एसोसिएशन द्वारा तीन दिवसीय विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम की हुई शुरूआत

0
31
Spread the love

Faridabad News, 12 Nov 2018 : देश व समाज के लिए रामगढिय़ा विश्वकर्मा वैलफेयर एसोसिएशन द्वारा सैक्टर-28 स्थित विश्वकर्मा भवन में आयोजित तीन दिवसीय विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम का आज रंगारंग समापन हुआ। इस अवसर पर अखण्ड पाठ के बाद कीर्तन किया गया व समाज के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। समाज के मेधावी छात्रों को भी समापन अवसर पर पुरस्कृत किया गया।

गौरतलब है कि रामगढिय़ा विश्वकर्मा वैलफेयर एसोसिएशन द्वारा तीन दिवसीय विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम की शुरूआत की गई। समाज व देश की समृद्धि के लिए अखण्ड पाठ किया गया। समापन कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए एसोसिएशन के प्रधान सरदार अमरीक सिंह भोगल ने कहा कि समाज भगवान विश्वकर्मा द्वारा प्रशस्त किए गए मार्ग पर चलकर देश के विकास में योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग के क्षेत्र में समाज के लोगों के सहयोग की कोई सानी नहीं है। उन्होंने आश्वास्त किया कि आगामी समय में समाज के लोग देश के विकास में अग्रणीय भूमिका निभाते रहेगें। इस अवसर पर चेयरमैन इकबाल सिंह विरदी, गुरचरण भुल्लर, बलवंत सिंह, एस.पी.एसयनेसर, ज्ञान सिंह, सोहनपाल, सुरेन्द्र सिंह सोहनी, सुरेन्द्र सिंह, चरणजीत सिंह भुल्लर, रणजीत सिंह मठारू व एसवीएस बावा के अलावा सैकड़ों की संख्या में समाज के मौैजिज लोग मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *