Faridabad News, 20 July 2020 : कर्मचारियों की छंटनी के विरोध में आयोजित रामकथा का रविवार को समापन हो गया। सेक्टर 58 में जेसीबी कंपनी के गेट पर आयोजित यह रामकथा पिछले एक माह से जारी थी। इस अवसर पर शहर के कोने कोने से पहुंचे श्रोताओं को संबोधित करते हुए विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि रामकथा संपन्न हो गई है लेकिन इन श्रमिकों के हक की लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि यह मामला राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और लेबर कमिश्नर के पास लंबित है, जल्दी ही न्याय होगा। विधायक नीरज शर्मा की अपील पर वीनस कंपनी में अपने अंग गंवा चुके छंटनी ग्रस्त कर्मचारियों के जीवन यापन के लिए लोगों ने खुले दिल से दान दिया। नीरज शर्मा ने सभी दानदाताओं से चंदा चेक या आरटीजीएस के माध्यम से देने की अपील की। उन्होंने कहा कि ये परिवार अप्रैल से ही लगातार किल्लत में हैं वीनस कंपनी ने इन्हें निकाल और दिया है अत: इनकी सहायता करें।
गौरतलब है कि जेसीब और वीनस कंपनी के कर्मचारियों की छंटनी के विरोध में विधायक इस रामकथा का आयोजन कर रहे थे। यह रामकथा बाद में एक पंचायत में बदल गई जहां शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं और राजनेताओं ने अपने विचार रखे। नव जन चेतना मंच के संस्थापक वशिष्ठ गोयल गुरुग्राम से कथा स्थल पहुंचे और अपने विचार रखे। उन्होंने इस मौके पर सरकार के नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण के मसले को दक्षिण हरियाणा के युवाओं के साथ भेदभाव बताया। उन्होंने कहा कि इस कानून में बड़ी सफाई से सरकार ने एक शर्त जोड़ दी है कि 10 फीसदी से ज्यादा एक ही जिले के युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा। जिसका सीधा नुकसान दक्षिण हरियाणा में फरीदाबाद- गुरुग्राम – पलवल के युवाओं को होगा। श्री गोयल ने कहा कि अपने जन्म के समय से ही दक्षिण हरियाणा के साथ यहां के नेता भेदभाव करते आए हैं और यह कानून तो यहां के युवाओं और किसानों के खिलाफ है। श्री गोयल ने छंटनी ग्रस्त कर्मचारियों के लिए एक लाख रुपये के सहयोग की भी घोषणा की। इस अवसर पर बड़े भाई मुकेश शर्मा, योगेश गौड़, वशिष्ठ गोयल, तरुण तेवतिया,पराग शर्मा,रवि कपूर,दिनेश अरोड़ा, गौरव चौधरी, सतीश चोपड़ा, अनीश पाल,मजीद खान,कृष्ण अत्रि, एवं अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।