February 21, 2025

रामकिशोर त्यागी नगर निगम ड्राइवर यूनियन के निर्विरोध प्रधान बनें

0
6899
Spread the love

Faridabad News, 16 May 2019 : नगर पालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा की इकाई नगर निगम ड्राईवर यूनियन का रामकिशोर त्यागी को प्रधान निर्वाचित किया गया है। विदित है कि संघ ने चुनाव अधिसूचना जारी कर 9 मई को नामांकन पत्र भरने व 10 मई को को दोपहर तक फार्म वापस लेने तथा दोपहर बाद चुनाव चिन्ह वितरण करने व 16 मई को मतदान द्वारा चुनाव करवाए जाने की घोषणा की थी। 9 मई को संघ के बीके चौक स्थित कार्यालय में आकर परशराम अधाना व रामकिशोर त्यागी ने प्रधान पद के लिए नामांकन भरे थे, लेकिन 10 मई को प्रधान पद के उम्मीदवार परशराम अधाना ने अपना नामांकन पत्र वापिस ले लिया। इसलिए संविधान एवं चुनाव प्रक्रिया के तहत राम किशोर त्यागी को निर्विरोध प्रधान घोषित किया गया। यह घोषणा नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री, जिला चुनाव अधिकारी नानकचंद खैरालिया व जिला वरिष्ठ उपप्रधान गुरचरण खाण्डिया ने किया।

आज नवनिर्वाचित प्रधान रामकिशोर त्यागी ने संघ के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में अपनी कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमें सर्वसम्मति से उपप्रधान सुखपाल रावत, सचिव परशराम अधाना, कोषाध्यक्ष अफसर खान को चुना। अन्य तीन पदों को जल्द ही कार्यकारिणी की बैठक कर भरा जाएगा।

नवनिर्वाचित प्रधान रामकिशोर त्यागी व अन्य सभी पदाधिकारियों को नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री व जिला चुनाव अधिकारी नानकचंद खैरालिया ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलवीर सिंह बालगुहेर, वरिष्ठ उपप्रधान श्रीनंद ढकोलिया, सर्व कर्मचारी संघ फरीदाबाद ब्लॉक के वरिष्ठ उपप्रधान रघुबीर चौटाला, आऊटसोर्सिंग ड्राईवर यूनियन के प्रधान वेद भड़ाना सहित अन्य नेता भी उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *