Faridabad News, 25 Sep 2019 : विजय रामलीला कमेटी के एतिहासिक मंच पर कल देर रात तक शहर की जनता होती रही हँसी से लोट पोट। निर्देश सुरिन्द्र सराफ़ और सह निर्देशक अशोक नागपाल द्वारा लिखित हास्य नाटक मुंगेरी लाल के हसीं सपने ने कर दिया दर्शकों को हंसी में लोट पोट, तवायफ शन्नो के रोल में अक्षय के जलवों को देख पब्लिक हुई बेहाल, बहु रज्जो रानी के रोल में जितेश आहूजा की उन्दा परफॉरमेंस ने मंच जीत लिया, इसके आलावा नारद के मुख्य रोल में पंडित रघुनाथ शर्मा नज़र आये, काल बने गर्वित, यमराज बने सुषील नागपाल, चित्रगुप्त का कॉमेडी अभिनय किया वैभव ने, कमेटी के चेयरमैन ने भ्र्ष्ट नेता का रोल अदा किया, उप चेयरमैन भी मंच पर ढोंगी साधू के रोल में नज़र आये, मंच सँभालते महासचिव सौरभ कुमार ने बताया की इस हास्य नाटिका की तैयारी पिछले दो महीने से चल रही हैं और इसका मोरल जनता को यह दिखाना हैं की इस संसार में दुखी तो सभी हैं पर मृत्यु कोई नहीं चाहता, स्वर्ग की कामना तो सभी करते हैं पर स्वर्ग जाने की बात से ही सेहम जाते हैं । आज इसी मंच पर होगा मरियादा पुरषोतम श्री राम की जीवन लीला का आरम्भ और कमेटी खेलेगी रामायण 68वीं बार।