Faridabad News, 25 Sep 2019 : जागृति रामलीला कमेटी द्वारा संचालित रंगमंचीय रामलीला का गत सायं 2 नंबर की एच मार्केट में मुख्यातिथि बडखल विधानसभा क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा, महापौर सुमनबाला व पार्षद मनोज नासवा द्वारा विधिवत रूप सें रीबन काटकर किया गया। इस दौरान रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। रामलीला का मंचन कला निर्देशक प्रकाश लखानी, मुख्य निर्देशक ओमप्रकाश, निर्देशक प्रदीप भाटिया व सह निर्देशक मोहित दुआ द्वारा किया जाएगा।
इस मौके पर सीमा त्रिखा ने कहा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में रामलीला का मंचन बड़े धूमधाम से होने का उददेश्य भारतीय संस्कृति व आस्था को बढ़ावा देना है ताकि बुराई पर अच्छाई की जीत की सीख मिलती रहे। इसके अलावा युवा पीढी बुराइयों से दूर रहें। प्रभु राम के बताए हुए मार्ग पर चलें रामलीला में हमारे जीवन का संपूर्ण सार है। हमें अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। कलयुग में श्री राम भक्त हनुमान हमारी रक्षा करते हैं। हिंदू संस्कृति को जीवित रखने में प्रभु राम की लीला का बहुत बड़ा महत्व है।
इस मौके पर रामलीला कमेटी संरक्षक मोहन सिंह भाटिया ने बताया कि रामलीला में भगवान विष्णु का किरदार योगेश भाटिया (प्रधान) द्वारा, नारद जी का मंटू द्वारा तथा भगवान शिवजी का किरदार अनिल द्वारा निभाया जाएगा।
इस अवसर पर हरिंद्र सिंह ग्रोवर, जतिन्द्र सिंह ग्रोवर, बहादर सिंह सब्बरवाल व जीत सिंह भाटिया, महेंद्र नागपाल, सोहनलाल अरोड़ा, विशम्बर भाटिया, गुलशन भाटिया, सचिन भाटिया, कैलाश गुगलानी, रमन जेटली, राजू भाटिया, जगन्नाथ, सतपाल सिंह, सुरेद्र सिंह, अवतार सिंह, प्रीतपाल भाटिया व काजल गौतम आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।