February 22, 2025

सतयुग दर्शन ट्रस्ट में रामनवमी यज्ञ महोत्सव सम्पन्न

0
7841
Spread the love

Faridabad News, 16 April 2019 : महाबीर सत्संग सभा द्वारा गठित सतयुग दर्शन ट्रस्ट (रजि.) का वार्षिक रामनवमी यज्ञ महोत्सव आज सतयुग दर्शन वसुन्धरा के प्रांगण में समपन्न हुआ। लगातार चार दिन तक चले भजन, कीर्तन, यज्ञ तथा वचनों की अमृत वर्षा ने हज़ारों श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया और उनके मन में श्रेष्ठ मानव बनने की उत्कंठा जगा दी।

इस समारोह में ट्रस्ट से जुड़े देश-विदेश के विभिन्न प्रांतों से आए हज़ारों श्रद्धालु समिमलित थे, जिनके रहने व खाने-पीने की व्यवस्था वसुन्धरा परिसर में ही नि:शुल्क की गयी थी। इस यज्ञ महोत्सव के समापन पर सैकड़ो असहाय जनों के सहायतार्थ वस्त्र, राशन और नगद राशि इत्यादि वितरित की गई। ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमती रेशमा गाँधी ने बताया कि इस वर्ष रामनवमी यज्ञ-उत्सव अत्यन्त प्रेममय वातावरण में भली-भांति समपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष देश-विदेशों के अतिरिक्त आसपास के क्षेत्रों से भी बहुत अधिक सं2या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *