सैनिक कालोनी के निकट से लापता हुई रंजू, पुलिस ने लोगो से सूचना देने की अपील की

0
1714
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 30 oct 2019 : फरीदाबाद पुलिस के द्वारा एक गुमशुदा लड़की की तलाश के लिए अपील की गयी है की तस्वीर में दिखायी दे रही इस लड़की का नाम रंजू है जिसकी माँ का नाम टुनटुन साहनी है। जो पीछे से बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की रहने वाले है। फिलहाल में यह लड़की फरीदाबाद में सैनिक कालोनी के पास जमाई कालोनी में रह रही थी। चौकी इंचार्ज सैनिक कालोनी ने जानकारी दी है की रंजू नाम की यह लड़की सैनिक कालोनी के गेट नंबर तीन के नजदीक से लापता हुई है जिसे ढूंढने के बावजूद उसका कही पता नहीं लग पाया। जिसके बाद लड़की के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दी। इंचार्ज ने लोगो से अपील की है की तस्वीर में दिखायी दे रही इस लड़की के बारे में यदि किसी को कोई जानकारी हो तो वह थाना डबुआ या सैनिक कालोनी चौकी इंचार्ज को सूचना दें। वहीँ यदि कोई लड़की के परिजनों तक सीधा संपर्क कर सूचना देना चाहता है तो 8130355298 पर फोन कर सकता है वहीँ 0129 – 2481846 नंबर पर डबुआ चौकी व 9582200161 पर सैनिक कालोनी के चौकी इंचार्ज को भी फोन पर सूचना दे सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here