Faridabad News, 31 March 2020 : बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में शुरू किए गए राशन वितरण के कार्य को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेसी नेता विजय प्रताप ने मंगलवार को श्रद्धानंद बस्ती में 400 एवं गधाखोर बस्ती 150, मैथरू डेरा 350, ग्रीनफील्ड बस्ती 400, पीर वाला डेरा 60 एवं लक्कडुपर खोरी में 400 लोगों को राशन पहुंचाया। इस अवसर पर ला. राजेश गुप्ता एवं पंकज सिंगला का विशेष सहयोग रहा। विजय प्रताप ने कहा कि हरियाणा सरकार में अनुभव की कमी है, जिसके चलते लोगों को खाद्य सामग्री वितरण में परेशानी आ रही है। परंतु मुझे विश्वास है कि प्रशासन जल्द ही लोगों को राशन पहुंचाने की जिम्मेदारी को प्रमुखता से निभागए, मगर जब तक लोगों को भूखा नहीं छोड़ सकते। बडख़ल विधानसभा में जितने भी जरूरतमंद परिवार हैं, सबको राशन पहुंचाया जाएगा। इसके लिए हमारी टीम तत्परता से कार्य कर रही है और मुझे आशा है अगले 2 या 3 दिन में सभी जरूरतमंदों तक राशन पहुंच जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की, कि किसी को भी पैनिक लेने की जरूरत नहीं है, हर घर में राशन पहुंचेगा। लोग अपने घरों में ही रहें और सुरक्षित रहें, लॉकडाउन का पालन करें। मुंह पर मॉस्क का प्रयोग एवं हाथ बार-बार धोएं या सैनीटाइजर का इस्तेमाल करें। इस भीषण महामारी से सोशल डिस्टेंस एवं घरों में रहकर ही बचा जा सकता है। इस अवसर पर उनके साथ पार्षद राकेश भड़ाना, राजू प्रधान, सुबेदार सुमन, भानू प्रताप, रशीद पप्पू, हीरालाल, राहुल सरदाना, रवि भड़ाना, धर्म सिंह, अशोक, श्यामलाल, मायाराम, मदनलाल, हंसराज आदि मौजूद थे।